नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड में आयोजित हुआ 71 एवं 72 वां वार्षिक सामान्य निकाय अधिवेशन

Share this! (ख़बर साझा करें)

लालकुऑ (nainilive.com )- नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड में आयोजित 71 एवं 72 वां वार्षिक सामान्य निकाय अधिवेशन का दुग्ध विकास मंत्री रेखा आर्य, विधायक नवीन दुम्का, दीवान सिह बिष्ट,अध्यक्ष जिला पंचायत बेला तोलिया,अध्यक्ष दुग्ध संघ मुकेश बोरा, जिलाध्यक्ष भाजपा प्रदीप बिष्ट, ब्लाक प्रमुख रूपा देवी, आशा रानी ने संयुक्त दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया, इस अवसर पर 2.31 करोड़ रुपए की विभिन्न योजनाओं विधिवत लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया। कार्यक्रम में 12 दुग्ध उत्पादकों को अधिक दुग्ध उत्पादन के लिए पुरस्कृत किया गया। जिसमें मैदानी क्षेत्र में अधिक दुग्ध उत्पादन करने वाली महिला सुखविन्दर कौर प्रथम, दीपा मेहरा द्वितीय, तथा मीना नगरकोटी तृतीय इसी तरह पर्वतीय क्षेत्र में अधिक दुग्ध उत्पादन करने वाली महिला उमा कडाकोटी प्रथम, प्रेमा देवी द्वितीय तथा इन्द्रा देवी तृतीय इसी तरह मैदानी क्षेत्र में अधिक दुग्ध उत्पादन करने वाले पुरूष प्रभु पाल प्रथम, कृपाल सिंह द्वितीय तथा, खगेश कुमार तृतीय व पर्वतीय क्षेत्र में पुरूष पूरन चन्द्र जोशी प्रथम, धीरेन्द्र सिंह द्वितीय व लीलाधर पलडिया तृतीय को क्रमशः 10 हजार, 7 हजार, 5 हजार की धनराशि का चेक व प्रशस्ति पत्र देकर मुख्य अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।

मंत्री श्रीमती आर्या ने कार्यक्रम में 6 लाख से निर्मित डॉ. वर्गीज कुरियन पशु रोग निदान प्रयोगशाला, एनपीडीडी योजना के तहत 71 लाख रुपए की लागत से वासर ट्रांसफार्मर, हाई स्पीड दुग्ध पैकिंग मशीन, दही फिनिशिंग मशीन, 48 लाख रुपए की लागत से निर्मित शीशी एवं इंटरलॉगिग टाइल्स रोड, 34 लाख 90 हजार की लागत से सर्विस ब्लॉक व अन्य कार्यों का, 45 लाख रुपए की लागत से छोई रामनगर में दुग्ध अवशीतन केंद्र का लोकार्पण किया व आरआईडीएफ योजना के अन्तर्गत वित्तपोषित दुग्ध संघ लालकुआं मे 20 लाख की लागत का डीपफ्रिज यूनिट का शिलान्यास किया। इस अवसर पर दुग्ध संघ द्वारा तैयार की स्मारिका का भी विमोचन किया गया।

सम्बोधित एजीएम को सम्बोधित करते हुये मंत्री श्रीमती आर्या ने कहा कि हाथों से हाथ मिलायें- दुग्ध उत्पादन से आय बढायें। उन्होने कहा दुग्ध पालकों की सभी छोटी बडी समस्याओ का समाधान किया जायेगा, छोटी समस्याओ का तत्काल समाधान किया जायेगा जो बडी समस्याये हैं उनका भी अवश्य निदान किया जायेगा। उन्होने कहा दुग्ध उत्पादको को दुग्ध प्रोत्साहन राशि 22 करोड की धनराशि डीपीटी के माध्यम से वितरित करा दी गई है। उन्होने कहा दुरस्थ गावो तक दुग्ध समितियो को बढाने का प्रयास किया जायेगा। पर्वतीय क्षेत्रो में दुग्ध सचिवों को एक रूपया व मैदानी क्षेत्रो में दुग्ध सचिवों को 50 पैसे प्रति लीटर प्रोत्साहन राशि दी जायेगी ताकि और अधिक से अधिक पशुपालक दुग्ध उत्पादक स्वरोजगार अपनायें। उन्होने कहा कि पशुपालन व दुग्ध उत्पादन से महिलाये सीधे जुडी है इसलिए प्रोत्साहित करने हेतु सरकार ने दुग्ध उत्पादकों को एक रूपया दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन राशि बढाया है जो अब 4 रूपये से बढकर 5 रूपये हो गई है। इसके लिए उन्होने मुख्यमंत्री पुष्कर सिह धामी का आभार व्यक्त किया। उन्होने कहा कि पूरे प्रदेश में दुग्ध उत्पादन जो पहले 1.51 लाख लीटर प्रतिदिन था अब बढकर 2.21 लाख प्रतिदिन हो गया है। यह प्रगति का द्योतक है।

क्षेत्रीय विधायक नवीन दुम्का ने मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री श्रीमती रेखा आर्या व दुग्ध संचालक मण्डल का एजीएम व लालकुआं विधानसभा क्षेत्र मे स्वागत किया। उन्होने कहा दुग्ध उत्पादक ही असली दुग्ध संघ के मालिक हैं। दुग्ध प्रोत्साहन राश्ज्ञि बढाने के लिए उन्होने मुख्यमंत्री व दुग्ध मंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होने कहा पशुपालक विश्वास के साथ कार्य करें तभी फलीभूति होगी।दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया तथा कहा दुग्ध क्रय मूल्य नीति एवं दुग्ध समितियों द्वारा अर्जित लाभ बोनस वितरण समारोह के माध्यम स वितरित किये जाने से दुग्ध उत्पादकों मे सहकारिता के प्रति विश्वास बढा है। उन्होने कहा वर्ष 2020-21 मे कार्यरत 561 दुग्ध समितियों मे से 545 समितियों द्वारा अपने उत्पादकों को बोनस वितरित किया गया है। उन्होने कहा सभी मैदानी क्षेत्र की समितियों मे डीपीएमसीयू लगाये जा चुके है। उन्होने कहा जनपद में 8 आकस्मिक पशु चिकित्सा यूनिटों द्वारा पशु चिकित्सा के क्ष़्ोत्र मे अनवरत रूप से कार्य किया जा रहा है इसके साथ ही दुग्ध उत्पादकों के पशुओं को उनके घर पर ही रोग प्रतिरोध टीकाकरण का कार्य नियमित किया जा रहा है।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के जनसंपर्क अधिकारी प्रमोद रौतेला, मंडी परिषद के पूर्व चेयरमैन गजराज बिष्ट, नगर पंचायत अध्यक्ष लाल चंद्र सिंह,संचालक मण्डल के भगत सिह कुमटिया, किशन सिह बिष्ट, हेमा देवी, गीता दुम्का, राजेन्द्र प्रसाद, कृष्ण कुमार शर्मा,दीपादेवी रैक्वाल, महिमन सिह चौहान,आनन्द सिह नेगी सहित पवन चौहान, लक्षमण खाती, राजेन्द्र सिह बिष्ट, रविन्द्र रैकुनी, कैलाश गुणवन्त, नारायण सिंह बिष्ट, दीपक जोशी, दुग्ध उत्पादक संजय किरोला, सामान्य प्रबंधक राजेंद्र सिंह चौहान उप निदेशक डीपी सिंह यूसीडीएफ के महाप्रबंधक एचएस कुटोला,सहित भारी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल : कमरे से चोरी मामले में मल्लीताल पुलिस ने 03 घंटे में किया खुलासा, चोरी किये स्ट्रीट लाईटों के साथ 03 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page