जेनेरिक दवाओं की मुफ्त किट पाकर खिले बुजुर्गों के चेहरे

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , हल्द्वानी ( nainilive.com )- आजादी के अमृत महोत्सव के तहत रविवार को सुशीला तिवारी अस्पताल के जनऔषधि केंद्र में 75 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को मुफ्त दवा किट बांटी गई। इस मौके पर निशुल्क ब्लग प्रेशर और शुगर जांच शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें पहाड़ के दूर दराज के क्षेत्रों से आए मरीजों ने जांच कराई। मरीजों ने जेनेरिक दवाओं के सस्ता और असरकारी होने पर खुशी जताई। जनऔषधि परिचर्चा के दौरान मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट मौजूद रहे।


चीफ फार्मासिस्ट एलएम भट्ट ने बताया कि बीपीपीआई द्वारा संचालित जन औषधि केंद्र में सभी रोगों की दवाइयां बेहद कम दाम पर उपलब्ध हैं। जिनका अस्पताल में आने वाले रोगियों को फायदा मिलता है। जनऔषधि केंद्र की फार्मासिस्ट प्रतिभा ठठोला ने बताया कि जनऔषधि केंद्र में 1451 प्रकार की दवाइयां और 240 सर्जिकल उपकरण उपलब्ध रहते हैं। 50 से 90 प्रतिशत तक सस्ती दवाएं मिलने से पहाड़ के दूरदराज के क्षेत्रों से आने वाले मरीजों को राहत मिलती है। उन्होंने कहा गुणवत्ता के लिहाज से भी जेनेरिक दवाएं काफी बेहतर हैं।

यह भी पढ़ें 👉  भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अजय भट्ट ने किया नानकमत्ता विधानसभा में ताबड़तोड़ जनसंपर्क
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page