60 लाख की हेरोइन के साथ मेरठ का शातिर तस्कर गिरफ्तार

Share this! (ख़बर साझा करें)

  • पुलिस और एसओजी की टीम ने हेरोइन के साथ आरोपी के पास से दो लाख 60 हजार की स्मैक भी बरामद की
  • चुनाव और पर्यटकों में खपाने के लिए लाई गई थी हेरोइन और स्मैक
  • ब्लॉक से भगवानपुर की ओर जाने वाले रास्ते से धरा गया तस्कर हल्द्वानी।

न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive. com ) – चुनाव और पर्यटकों में खपाने के लिए लाई गई 60 लाख की हेरोइन के साथ पुलिस और एसओजी की टीम ने मेरठ के तस्कर को धर दबोचा। जामातलाशी में आरोपी के पास से पुलिस ने ढाई लाख से अधिक कीमत की स्मैक भी बरामद की है।


पुलिस बहुउद्देशीय भवन में मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि मुखानी पुलिस और एसओजी को शहर में भारी मात्रा में हेरोइन आमद की खबर मिली थी। मुखबिर की खबर पर मुखानी पुलिस और और एसओजी की टीम ने ब्लॉक तिराहे से भगवानपुर की ओर जाने वाले रास्ते पर डेरा डाला और यहां से एक शातिर को धर दबोचा। जब आरोपी की तलाशी ली गई तो उसके पास से 541 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 60 लाख के करीब आंकी गई। आरोपी के पास से पुलिस को 26 ग्राम स्मैक भी मिली और इसकी कीमत दो लाख 60 हजार रुपये बताई जा रही है। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सैनी नियान फलावदा मेरठ उत्तर प्रदेश निवासी सोमदत्त बताया।

यह भी पढ़ें 👉  प्रेक्षक गगनदीप बरार ने निर्वाचन कार्यालय कंट्रोल रूम का किया निरीक्षण

आरोपी ने बताया कि वह हेरोइन और स्मैक मेरठ से ही लेकर आया था और यहां किसी को सप्लाई देनी थी। यह दूसरा मामला है, जब हल्द्वानी में हेरोइन पकड़ी गई है। इससे पहले काठगोदाम पुलिस ने हेरोइन बरामद की थी, लेकिन यह अभी तक की सबसे बड़ी बरामदगी है। आरोपी के खिलाफ मुखानी थाने में मामला दर्ज किया गया। एसएसपी ने बताया कि गुडवर्क करने वाली टीम को उनकी ओर से 10 हजार और डीआईजी की ओर से 20 हजार रुपये ईनाम की घोषणा की गई है। गुडवर्क करने वाली टीम में सीओ ऑपरेशन नितिन लोहनी, एसओजी प्रभारी नन्दन सिंह रावत, मुखानी थानाध्यक्ष दीपक बिष्ट, एसआई संजय कुमार, का. नरेन्द्र राणा, का. नरेन्द्र ढोक्ती, का. चन्दन नेगी, का. त्रिलोक गोस्वामी, का. कुन्दन कठायत, का. अशोक रावत, का. अनिल गिरी थे।

यह भी पढ़ें 👉  कम्युनिकेशन एक कला है जिसे हर व्यक्ति को आना चाहिए- प्रो रूप लाल
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page