पेयजल मंत्री बिशन सिह चुफाल ने किया हल्द्वानी में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लान्ट का निरीक्षण

पेयजल मंत्री बिशन सिह चुफाल ने किया हल्द्वानी में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लान्ट का निरीक्षण

पेयजल मंत्री बिशन सिह चुफाल ने किया हल्द्वानी में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लान्ट का निरीक्षण

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , हल्द्वानी (nainilive.com ) – प्रदेश के पेयजल मंत्री श्री बिशन सिह चुफाल द्वारा अमृत योजना के अन्तर्गत 35 करोड 77 लाख की लागत से निर्माणाधीन 28 एमएलडी सीवरेज ट्रीटमेंट प्लान्ट का निरीक्षण किया गया। श्री चुफाल ने ट्रीटमेंट प्लान्ट में कार्य धीमी गति से होने पर गहरी नाराजगी व्यक्ति की। उन्होने कहा यह कार्य जनवरी 2022 तक पूर्ण होना है लेकिन जिस गति से यह कार्य चल रहा है पूर्ण होना मुश्किल है। उन्होेनेे कार्य मे तेजी लाने के निर्देश मौके पर दिये साथ ही इस सम्बन्ध मे देहरादून मे भी वरिष्ठ अधिकारियों से वार्ता की जायेगी। मंत्री श्री चुफाल ने कहा कि इस योजना के पूर्ण होेने पर हल्द्वानी शहर के 33 वार्डो का सीवरेज का 100 प्रतिशत ट्रीटमेंट किया जायेगा। उन्होने कहा वर्ष 2023 तक 9000 घरों को सीवेज आच्छादन हो सकेगा तथा भविष्य मे भी ज्यों-ज्यों सीवर लाइन डाली जायेगी सीवर आच्छादन की स्थिति में भी वृ़िद्व होगी।


अधिशासी अभियन्ता पेयजल निगम अशोक कुमार कटारिया ने बताया कि हल्द्वानी नगर में 1 से 33 वार्डो में वर्तमान मे सीवरेज शोधन हेतु सीवरेज ट्रीटमैंट प्लान्ट स्थापित नही है। नगर निगम मे कुल 40 किमी ट्रंक सीवर एवं ब्रान्च सीवर लाईनें पूर्व मंे बिछी हुई है, अमृत योजना के अन्तर्गत 25 किमी ब्रान्च सीवर लाइन बिछाने का कार्य लगभग पूर्ण कर लिया गया है। इस प्रकार कुल 65 किमी सीवर लाइन का सीवेज ट्रीटमंेट हेतु 28 एमएलडी ट्रीटमेंट प्लान्ट निर्मित किया जा रहा हैै।

यह भी पढ़ें 👉  Accident : हल्द्वानी में तेज रफ़्तार कार की चपेट में आये 2 लोगों सहित कार सवार युवक की दर्दनाक मौत


निरीक्षण के दौरान मेयर डा0 जोगेन्दर पाल सिह रौतेला, वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेश तिवारी, नगर अध्यक्ष विनीत अग्रवाल, संजय दुम्का, दिनेश आर्य, भरत नेगी, कमल पलडिया, हरविन्दर सिह चडडा, प्रताप रैक्वाल, मधुकर श्रोत्रिय, देवेन्द्र रौतेला, भूवन जोशी के अलावा मुख्य अभियन्ता बीके पंत, नगर आयुक्त सीएस मर्तोलिया,अधिशासी अभियन्ता पेयजल निगम अशोक कुमार कटारिया, जल संस्थान अधीक्षण अभियन्ता विशाल कुमार सक्सेना, सुशील कुमार श्रीवास्तव,सहायक अभियन्ता अनिल कुमार जोशी आदि उपस्थित थे।

नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page