कोरोना काल में नैनीताल जिले में नहीं थम पाया नशे का कारोबार, आंकड़े बयां कर रहे हकीकत

कोरोना काल में नैनीताल जिले में नहीं थम पाया नशे का कारोबार, आंकड़े बयां कर रहे हकीकत

कोरोना काल में नैनीताल जिले में नहीं थम पाया नशे का कारोबार, आंकड़े बयां कर रहे हकीकत

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , हल्द्वानी ( nainilive.com )- कोरोना काल में नैनीताल जिला उड़ता पंजाब बना हुआ है। कोरोना काल में प्रतिबंधित मादक पदार्थो की खपत ज्यादा बढ़ गई है। कोरोना काल में पुलिस पौने चार सौ से अधिक नशा सौदागरों को गिरफ्तार कर चुकी है। जबकि पिछले दो सालों के दौरान कुल मिलाकर पौने तीन सौ गिरफ्तारी हुई थी। कोरोना काल में बरामद मादक पदार्थों की मात्रा भी बढ़ी है।

नैनीताल पुलिस के आंकड़े बताते हैं कि कोरोना काल में अवैध मादक पदार्थो की खपत ज्यादा हुई। कोरोना काल में मादक पदार्थों की तस्करी और अवैध खरीद-फरोख्त के मामले ज्यादा पकड़े गए। जिले के 14 थानों में से हर क्षेत्र में मादक पदार्थ की खेप पकड़ी गई। वर्ष 2018 में 74 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। लेकिन वर्ष 2020 में यह आंकड़ा 229 पहुंच गया। वर्ष 2021 में इस माह जून तक ही 147 सौदागरों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इनमें स्थानीय स्तर पर नशा बेचने वालों के साथ ही उत्तरप्रदेश से जुड़े बड़े सप्लायर भी शामिल हैं। यही हालात रहे तो इस वर्ष पिछले वर्ष के कोरोना काल की तुलना में मादक पदार्थो की तस्करी और अवैध खरीद-फरोख्त का ग्राफ ओर बढ़ जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  दूल्हा दुल्हन पहुंचे मतदान स्थल, दुल्हन लोकतंत्र के पर्व में की भागीदारी

मादक पदार्थो के पकड़े जाने और गिरफ्तारी के बढ़ते आंकडे़
वर्ष दर्ज मामले गिरफ्तारी
2018 71 74
2019 187 203
2020 206 229
2021 (वर्तमान तक) 133 147

यह भी पढ़ें 👉  कल हल्द्वानी में होगी योगी आदित्यनाथ की रैली , यह रहेगा ट्रैफिक प्लान , सही से पढ़ कर ही निकले घर से
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page