पहाड़ों की बारिश ने मैदानों में दिलाई गर्मी से राहत, 13 जून तक भारी बारिश की संभावना

नैनीताल में रिमझिम बारिश के साथ मौसम हुवा सुहाना। लेकिन लुत्फ लेने वाला नही है कोई

नैनीताल में रिमझिम बारिश के साथ मौसम हुवा सुहाना। लेकिन लुत्फ लेने वाला नही है कोई

Share this! (ख़बर साझा करें)

खरीफ की फसल के लिए बेहद फायदेमंद है बारिश

न्यूज़ डेस्क , हल्द्वानी ( nainilive.com )- पहाड़ों में हो रही बारिश ने मैदानों में भी भीषण गर्मी से राहत दी है। इससे मैदानी इलाकों में दो डिग्री और पहाड़ी इलाकों में 2-3 डिग्री तक तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। वहीं आगामी दिनों में नैनीताल जिले के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना बताई जा रही है। बारिश से मैदानों समेत पहाड़ी इलाकों में तेज गर्मी से राहत मिली।

यह भी पढ़ें 👉  Big Breaking : नानकमत्ता गुरुद्वारा के कार सेवा के जत्थेदार बाबा तरसेम सिंह की गोली मार कर हत्या


गुरुवार सुबह जिले के पहाड़ी हिस्सों में तेज गर्जना के साथ मध्यम बारिश हुई। इससे पहाड़ी इलाकों में हल्की ठंड बढ़ गयी है, जबकि मैदानी इलाकों में हल्की बारिश से हुई। इससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली। दोपहर बाद मैदानी इलाकों में हल्की धूप और उमस रही। नैनीताल, मुक्तेश्वर, भवाली में गुरुवार को 42 मिमी बारिश रिकार्ड हुई। मैदानी इलाकों में 3 मिमी बारिश रिकार्ड हुई। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आने वाले दिनों में जिले के पर्वतीय इलाकों में 13 जून तक भारी बारिश की संभावना बताई है। पिथौरागढ़, बागेश्वर, पौड़ी और देहरादून में तेज गर्जना के मध्यम बारिश हो सकती है। हल्द्वानी का अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम 25 डिग्री आंका गया, जबकि नैनीताल में अधिकतम 24 और न्यूनतम 11 डिग्री रिकार्ड किया गया। जीबी पंत कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विज्ञानिक डॉ. आरके सिंह ने बताया कि आने वाले 4 दिनों में पहाड़ी इलाकों में तेज बारिश हो सकती है। मैदानी इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने के साथ तेज बौछारें होने की संभावना हैं।

नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page