राजधानी: पटाखा व्यापारियों को लगा झटका, फिर लगी दीवाली के मौके पर पटाखों पर रोक

Share this! (ख़बर साझा करें)

Delhi न्यूज डेस्क (nainilive.com)- दीवाली के मद्देनजर केजरीवाल सरकार ने अपना फरमान जारी कर दिया है। जी हां पिछले तीन साल की तरह ही इस बार भी देश की राजधानी दिल्ली में पटाखों पर रोक लगाई गई है। बता दे कि दिन-प्रतिदिन बढ़ते प्रदूषण के मद्देनजर ये फसला लिया गया है।

आपको बता दे कि इस संबंध में जानकारी देते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा है कि पिछले 3 साल से दीवाली के समय दिल्ली के प्रदूषण की खतरनाक स्तिथि को देखते हुए पिछले साल की तरह इस बार भी हर प्रकार के पटाखों के भंडारण, बिक्री एवं उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जा रहा है। जिससे लोगों की जिंदगी बचाई जा सके।

वही दूसरी ओर एक बड़ी राहत भी मिली है। दरअसल दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण विभाग ने 16 सितंबर से सार्वजनिक मेलों, प्रदर्शनियों की अनुमति प्रदान कर दी है। 15-16 सितंबर की मध्यरात्रि से 30 सितंबर-1 अक्टूबर की मध्यरात्रि तक कुछ गतिविधियों को अनुमति दे दी है। इसके अलावा आठवीं कक्षा तक के छात्रों के लिए स्कूल और संस्थान बंद रहेंगे। जबकि कक्षा 9वीं के छात्रों के लिए 50% कक्षा की क्षमता वाले स्कूल/कॉलेज खोले जा सकेंगे।

नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page