उत्तराखंड की पूर्व राज्यपाल कर सकती है राजनीति में एंट्री? यूपी के इस जिले से क्या बेबी लड़ेंगी चुनाव

Share this! (ख़बर साझा करें)

UP न्यूज डेस्क (nainilive.com)- राजनीति गालियों से एक बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है पहाड़ों की नगरी उत्तराखंड की पूर्व राज्यपाल बेबी रानी मौर्य जल्द ही यूपी विधानसभा चुनाव में अपनी किस्त आजमा सकती है। गौरतलब है कि जातीय समीकरण और क्षेत्रीय संतुलन को साधने के लिए बेबी रानी मौर्य को भाजपा यूपी विधानसभा चुनाव में उतार सकती है।

आपको बता दे कि बेबी रानी मौर्य की राजनीतिक करियर की शुरुआत साल 1990 में की थी। जबकि वर्ष 1995 में वह आगरा की मेयर भी रहीं चुकी है। जिसके बाद यह कयास लगाए जा रहे है कि आगरा से बेबी रानी मौर्य चुनाव लड़ सकती है।

साल 2002 में अटल बिहारी सरकार में बेबी रानी मौर्य राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य बनाई गई थीं. 2007 विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने उन्हें एत्मादपुर सीट से चुनावी मैदान में उतारा था लेकिन वह हार गईं. 26 अगस्त 2018 को उन्होंने उत्तराखंड की राज्यपाल के पद की शपथ ली। अभी हाल फिलहाल में ही उन्होनें राज्यपाल के पद में रहते हुए अपने कार्यकाल के तीन साल पूर्ण करे है।

नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page