योगी सरकार की बड़ी घोषणा CDS जनरल बिपिन रावत के नाम पर होगा यूपी का मैनपुरी सैनिक स्कूल

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क (nainilive.com) –  उत्तर प्रदेश (uttar pradesh) के एक सैनिक स्कूल (sainik school) का नाम देश के पहले चीफ डिफेंस ऑफ स्टाफ सीडीएस जनरल बिपिन रावत (cds general bipin rawat) के नाम से जाना जाएगा. योगी आदित्यनाथ (yogi adityanath) सरकार ने यह निर्णय किया है. यूपी सरकार द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, सैनिक स्कूल मैनपुरी का नाम बदला जाएगा. मैनपुरी (mainpuri) स्थित इस सैनिक स्कूल का नाम बदलकर सीडीएस बिपिन रावत के नाम पर रखा जा रहा है, जिनकी मृत्यु दिसंबर 2021 में आर्मी हेलिकॉप्टर क्रैश में हो गई थी.

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री कार्यालय / योगी आदित्यनाथ ऑफिस ने गुरुवार, 06 जनवरी 2022 को इस बारे में ट्वीट करके जानकारी दी है. ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर किए गए इस ट्वीट में कहा गया है कि ‘मां भारती के अमर सपूत, देश के प्रथम CDS जनरल बिपिन रावत जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए जनपद मैनपुरी स्थित सैनिक स्कूल का नाम ‘जनरल बिपिन रावत सैनिक स्कूल’ किया गया है’.

यह भी पढ़ें 👉  भीमताल की दूरस्थ क्षेत्रों के लिए 57 पोलिंग पार्टियां हुई रवाना, डीएम वंदना सिंह ने लिया तैयारियों का जायजा

जनरल बिपिन रावत देश के पहले चीफ डिफेंस ऑफ स्टाफ यानी सीडीएस नियुक्त किए गए थे. बीते 8 दिसंबर 2021 को तमिलनाडु के कन्नूर में हुए सेना के हेलीकॉप्टर क्रैश में उनकी मृत्यु हो गई थी. इस हेलीकॉप्टर में जनरल रावत के साथ उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत कुल 14 लोग सवार थे. भयंकर हादसे ने सबकी जान ले ली थी.

यह भी पढ़ें 👉  प्रेक्षक गगनदीप बरार ने निर्वाचन कार्यालय कंट्रोल रूम का किया निरीक्षण
जाने क्यों हो जाते हैं हाथ पैर सुन्न | जाने क्या हैं कारण | Numbness of hand
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page