बाबा नीब करौरी   व्  कैंची धाम

www.nainilive.com

Fill in some text

नीब करौरी बाबा का वास्तविक नाम लक्ष्मीनारायण शर्मा था। उत्तरप्रदेश के अकबरपुर गांव में उनका जन्म 1900 के आसपास हुआ था। 17 वर्ष की उम्र में ही उन्हें ज्ञान की प्राप्ति हो गई थी।

www.nainilive.com

एक बार बाबा फर्स्ट क्लास कम्पार्टमेंट में सफर कर रहे थे। जब टिकट चेकर आया तो बाबा के पास टिकट नहीं था। तब बाबा को अगले स्टेशन 'नीब करौरी में ट्रेन से उतार दिया गया। बाबा थोड़ी दूर पर ही अपना चिपटा धरती में गाड़कर बैठ गए। ऑफिशल्स ने ट्रेन को चलाने का आर्डर दिया और गार्ड ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाई, परंतु ट्रेन एक इंच भी अपनी जगह से नहीं हिली।

www.nainilive.com

बाबा एक दिव्य आध्यात्मिक संत थे

बहुत प्रयास करने के बाद भी जब ट्रेन नहीं चली तो लोकल मजिस्ट्रेट जो बाबा को जानता था उसने ऑफिशल्स को बाबा से माफी मांगने और उन्हें सम्मान पूर्वक अंदर लाने को कहा। ट्रेन में सवार अन्य लोगों ने भी मजिस्ट्रेट का समर्थन किया। ऑफिशल्स ने बाबा से माफी मांगी और उन्हें ससम्मान ट्रेन में बैठाया। बाबा के ट्रेन में बैठते ही ट्रेन चल पड़ी। तभी से बाबा का नाम 'नीब करौरी पड़ गया।

www.nainilive.com

उत्तराखंड के नैनीताल के पास कैंची धाम में बाबा नीब करौरी 1961 में पहली बार यहां आए और उन्होंने अपने पुराने मित्र पूर्णानंद जी के साथ मिलकर यहां आश्रम बनाने का विचार किया था। बाबा नीब करौरी ने इस आश्रम की स्थापना 1964 में की थी।

www.nainilive.com

बाबा के भक्तों में एप्पल के मालिक स्टीव जॉब्स, फेसबुक के मालिक मार्क जुकरबर्क और हॉलीवुड एक्ट्रेस जूलिया रॉबर्ट्स , विराट कोहली , अनुष्का शर्मा का नाम लिया जाता है।

www.nainilive.com

15 जून को देवभूमि उत्तराखंड के नैनीताल स्थित कैंची धाम में मंदिर के स्थापना दिवस का आयोजन होता है और यहां पर देश-विदेश से बाबा नीब करौरी के भक्त आते हैं।

www.nainilive.com

इस वर्ष यहाँ भक्तों की संख्या में भारी वृद्धि होने की संभावना है. दर्शन के लिए संभवतः २ लाख श्रद्धालु आ सकते हैं। 

www.nainilive.com

वर्ष 2022 -23 में  बाबा के भक्तों के दर्शन के लये कैंची धाम आने का आंकड़ा काफी बढ़ गया है।

www.nainilive.com

बीसवीं शताब्दी के सबसे महान संतों में बाबा नीब करौरी की गिनती होती है  .कहते हैं , बाबा के दर से कोई भी  श्रद्धालु खाली हाथ नहीं जाता है। बाबा बड़े दयालु हैं। 

www.nainilive.com

इस वर्ष स्थापना दिवस पर कैंची धाम की छटा अधभत , दिव्य और आध्यात्मिक अनुभूति लिए हुए है।  आप भी आनंद लीजिये इस आध्यात्मिक अनुभूति का।

www.nainilive.com

www.nainilive.com

www.nainilive.com

www.nainilive.com

महाराजजी सब पर कृपा करें।  

फोटो  साभार : https://maharajji.love/ facebook.com 

www.nainilive.com