अंडर-19 वल्र्ड कप क्रिकेट में 5वें खिताब जीतने का भारत का सपना टूटा, बांग्लादेश बनी विश्व अंडर-19 चैंपियन

Share this! (ख़बर साझा करें)

पोचेफस्ट्रुम (दक्षिण अफ्रीका) ( nainilive.com)- बांग्लादेश के हाथों फाइनल में मिली 3 विकेट की हार के साथ ही भारत का अंडर 19 वल्र्ड कप में 5वीं बार खिताब जीतने का सपना टूट गया. लो स्कोरिंग मैच में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से एक समय भारतीय टीम खिताबी जीत के नजदीक तक पहुंच गई थी, लेकिन बांग्लादेश के कप्तान अकबर अली ने शानदार पारी खेलते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी.

इस हार के साथ ही भारत अंडर 19 वर्ल्ड कप में लगातार 2 वर्ल्ड कप जीतने के पाकिस्तान के रिकॉर्ड की बराबरी करने से चूक गया.

बता दें कि साल 1988 में शुरू हुए अंडर 19 वर्ल्ड कप के अब तक 12 टूर्नामेंट हो चुके हैं. इनमें से भारत ने 4 बार खिताब (2000, 2008, 2012 और 2018 ) जीता है. जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 3 बार (1988, 2002, 2010), पाकिस्तान ने 2 (2204, 2006) बार वर्ल्ड कप जीता है. इसके अलावा इंग्लैंड (1998), दक्षिण अफ्रीका (2014), वेस्टइंडीज (2016) ने 1-1 बार खिताब जीते. इस बार बांग्लादेश (2020) विजेता बना.

इस तरह केवल पाकिस्तान ही लगातार 2 वर्ल्ड कप जीत पाया है. भारत ने 2018 के वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराया था. वो गत चैंपियन के तौर पर यहां आया था और उसके सामने लगातार 2 बार वर्ल्ड कप जीतने का मौका था, लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ खराब बल्लेबाजी का खामियाजा उसे भुगतना पड़ा.

भारत का अंडर 19 वर्ल्ड कप में प्रदर्शन :

भारतीय टीम अंडर 19 वर्ल्ड कप इतिहास की सबसे सफल टीम है. टीम इंडिया ने अपना पहला वर्ल्ड कप खिताब 2000 में मोहम्म्मद कैफ की कप्तानी में जीता था. फाइनल में उसने श्रीलंका को हराया था. इसके बाद भारत ने दूसरा खिताब 2008 में जीता था.

तब विराट कोहली टीम के कप्तान थे. उस साल फाइनल में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराया था. इसके बाद 2012 में उन्मुक्त चंद की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर अपना तीसरा खिताब जीता. फिर 2018 में पृथ्वी शॉ की कप्तानी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराकर वर्ल्ड कप जीता.

पहले भी फाइनल हारा है भारत

बांग्लादेश के खिलाफ इस फाइनल में मिली हार के अलावा भी भारत 2 बार फाइनल में हार चुका है. भारत ने 2006 के वर्ल्ड कप फाइनल में भी जगह बनाई थी, लेकिन उसे फाइनल में पाकिस्तान के हाथों 38 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद 2016 में भारत को फाइनल में वेस्टइंडीज ने 5 विकेट से हराया था और अब उनसे बांग्लादेश ने हराया.

Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page