कुमाऊं विश्वविद्यालय के अटल पत्रकारिता केंद्र ने करी लॉक डाउन के दौरान ई-लर्निंग क्लासेज की शुरुआत
अरुण कुमार साह, नैनीताल ( nainilive.com ) – कुमाऊं विश्वविद्यालय , नैनीताल के कुलपति प्रो के एस राणा के लॉक डाउन अवधि के दौरान पठन पाठन की क्रियाओं के बाधित रहने के कारण ई-लर्निंग क्लासेज की शुरुआत करने की अपील विश्वविद्यालय के प्राध्यापकों से की थी. इस अपील को दृष्टिगत रखते हुए विश्वविद्यालय के अटल पत्रकारिता एवं जनसंचार अध्धयन केंद्र नैनीताल के प्राध्यापकों प्रो गिरीश रंजन तिवारी एवं पूनम बिष्ट द्वारा केंद्र के छात्रों को ई-लर्निंग क्लासेज की सुविधा शुरू की गयी है.
शुरुआत में छात्रों को वाहट्सएप्प के माध्यम से कोर्स से सम्बंधित सामग्री एवं नोट्स प्रदान किये जा रहे है। किसी भी छात्र को विषय को समझने में अगर किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत आती है, तो वह बेहिचक प्राध्यापकों से अपनी शंका का निवारण कर सकते हैं. कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए विश्वविद्यालय केअटल पत्रकारिता एवं जनसंचारअध्ययन केंद्र द्वारा शुरू की गयी यह पहल निश्चित रूप से विद्यार्थियों के लिए काफी प्रभावी तो होगी ही , साथ ही उनके समय का भी सदुपयोग होगा।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.