कोरोना संक्रमण रोकथाम तथा अन्य व्यवस्थाओं को लेकर जिलाधिकारी सविन बंसल ने की समीक्षा
हल्द्वानी (nainilive.com) – विगत देर रात जिलाधिकारी सविन बंसल ने शिविर कार्यालय में कोरोना संक्रमण रोकथाम तथा अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होने अधिकारियों से कहा कि पूरी तन्मयता एवं तत्परता के साथ इस संक्रमण काल में टीम भावना से कार्य करें। उन्होने कहा कि प्रशासन, पुलिस तथा स्वास्थ्य महकमे के अधिकारियों के ऊपर इस महामारी से निपटने की चुनौती एवं जिम्मेदारी है। उन्होने कहा कि बाहर से आने वाले लोगों पर निगरानी रखी जाए तथा उन्हे। कोरेनटाइन सेन्टरों पर तथा अन्य अधिकृत केन्द्रों पर भेजा जाए। उन्होंने कहा कोरेनटाइन सेन्टरों पर सम्बन्धित मजिस्ट्रेट भेजे जाने की कार्यवाही करेंगे, पुलिस महकमा सम्बन्धित मजिस्ट्रेट को जानकारी देगा तथा सम्बन्धित मजिस्ट्रेट यह तय करेगें कि अमुख व्यक्ति कौन से कोरेनटाइन सेन्टर पर जायेगा। सभी मजिस्ट्रेट कोरेनटाइन सेन्टरों के व्यक्तियों के विवरण के साथ सूची मुख्य चिकित्साधिकारी को देंगे ताकि स्वास्थ्य विभाग की टीमें वहां जाकर स्वास्थ्य परीक्षण के साथ ही सैम्पल आदि लेने का कार्य कर सकेंगी। उन्होने कहा कि शेल्टर सेन्टरों मे भोजन वितरण के उपरान्त उसकी पैकिंग, रैपर व अन्य निष्प्रयोज्य सामग्री जलाकर नष्ट करेंगे। कोई भी निष्प्रयोज्य साम्रगी मैदान मे खुले मे ना पडी रहे इससे संक्रमण होने की सम्भावना बनी रहेगी। सभी कोरेनटाइन सेन्टरों तथा शेल्टर सेन्टरों पर नियमित रूप से सफाई एवं सेनेटाइजेसन का कार्य प्रतिदिन किया जाए। उन्होने कहा कि कोरेनटाइन सेन्टरों पर सुरक्षा व्यवस्था दुरूस्त होनी चाहिए आपस मे कोई भी व्यक्ति बातचीत ना करे तथा सोशल डिस्टैन्स को भी अमल मे लाया जाए। चिकित्सा परीक्षण के समय अनिवार्य रूप से मजिस्ट्रेट भी मौजूद रहें।
जिलाधिकारी श्री बंसल ने प्राचार्य मेडिकल कालेज डा0सीपी भैसोडा तथा चिकित्साधीक्षक सुशीला तिवारी चिकित्सालय डा0 अरूण जोशी से व्यवस्थाओं के सम्बन्ध मे चर्चा की।
बैठक मे मुख्य विकास अधिकारी विनीत कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा, श्रमायुक्त दीप्ति सिह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 भारती राणा,अपर पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव, सिटी मजिस्टेट प्रत्यूष सिह, एसीएमओ डा0 रश्मि पंत, डा0 तरूण कुमार टम्टा,एआरटीओ डा0 गुरदेव सिह, जिला आबकारी अधिकारी राजीव चौहान आदि मौजूद थे।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.