जज्‍बा: बेंगलुरु में बस कंडक्‍टर ने पास की UPSC मेन्स परीक्षा, नौकरी के बाद करता है रोजाना 5 घंटे की पढ़ाई

Share this! (ख़बर साझा करें)

नई दिल्ली ( nainilive.com )- देश ही नहीं, दुनिया की सबसे कठ‍िनतम परीक्षाओं में से एक मानी जाने वाली यूपीएससी स‍िव‍िल सेवा परीक्षा को पास करने के ल‍िए कड़ी मेहनत की जरूरत होती है. तभी तो इसकी तैयारी करने वाले उम्‍मीदवार 12 से 18 घंटे तक पढ़ाई करते हैं. लेक‍िन बेंगलुरु की बीएमटीसी बस में कंडक्‍टर के तौर पर 8 घंटे की नौकरी करने वाले मधु एनसी ने यूपीएससी की कठ‍िनतम परीक्षा को पास कर यह साब‍ित कर द‍िया है क‍ि अगर जज्‍बा हो तो कुछ भी हास‍िल करना नामुमक‍िन नहीं है.

29 वर्षीय मधु एनसी बेंगलुरु की बीएमटीसी बस में कंडक्‍टर के तौर पर काम करते हैं. उन्‍होंने हाल ही में संघ लोक सेवा आयोग, यूपीएससी की मुख्‍य परीक्षा पास की है और अब वह इंटरव्‍यू की तैयारी कर रहे हैं, जो 25 मार्च को आयोज‍ित होने वाली है.

मधु, बीएमटीसी बस में खाकी ड्रेस पहनकर 8 घंटे यात्र‍ियों के ल‍िये ट‍िकट काटने का काम करते हैं, लेकिन उन्‍होंने कभी अपने काम को अपनी पढ़ाई के आड़े नहीं आने द‍िया. वह कर्नाटक के मलावली के रहने वाले हैं और बहुत कम उम्र में ही पर‍िवार की मदद करने के ल‍िये काम करना शुरू कर द‍िया था.

बेंगलुरु म‍िरर को द‍िए गए एक साक्षात्‍कार में मधु एनसी ने कहा क‍ि वह हमेशा से जीवन में कुछ बड़ा हासिल करना चाहते थे. इसलिये बहुत कम उम्र से ही परिवार की मदद के ल‍िये काम करना शुरू कर द‍िया. लेक‍िन पर‍िवार ने कभी उन्‍हें पढ़ने से नहीं रोका. वह हर द‍िन करीब 5 घंटे पढ़ाई करते हैं. मधु सुबह 4 बजे उठते हैं और काम पर जाने से पहले वह पढ़ाई खत्‍म करते हैं. मधु तब 19 साल के थे, जब उन्‍होंने बीएमटीसी में कंडक्‍टर का काम शुरू क‍िया था.

हालांक‍ि, मधु के माता-पिता को यह मालूम नहीं है क‍ि उन्‍होंने कौन सी परीक्षा पास की है. अपने परिवार में मधु इकलौते ऐसे व्‍यक्‍ति‍ हैं, ज‍िन्‍होंने राजनीत‍ि व‍िज्ञान में मास्‍टर्स क‍िया है. सबसे हैरानी की बात यह है कि‍ मधु ने यूपीएससी मुख्‍य परीक्षा के ल‍िये कोई कोच‍िंग नहीं की. आईएएस ऑफिसर सी श‍िखा ने मधु का मार्गदर्शन क‍िया और उन्‍हें बताया कि‍ परीक्षा में उत्‍तर कैसे ल‍िखना है.

Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page