जाने अरविंद केजरीवाल ने कितनी घोषित की है अपनी संपत्ति इस चुनाव में….
नई दिल्ली ( nainilive.com )- आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की संपत्ति में पिछले पांच साल के दौरान एक करोड़ 30 लाख रुपए का इजाफा हुआ है. केजरीवाल मंगलवार को नई दिल्ली विधानसभा से तीसरी बार चुनाव मैदान में उतरे हैं. पिछले पांच साल के दौरान उनकी कुल संपत्ति में एक करोड़ 30 लाख रुपए तो नकदी में सात लाख 69 हजार 736 रुपए की बढ़ोतरी हुई है .
पिछले पांच साल के दौरान एक बार फिर जीत के प्रति आश्वस्त केजरीवाल ने इस बार अच्छे बीते पांच साल, लगे रहो केजरीवाल के नारे के आप पार्टी फिर से चुनाव मैदान में है. दिल्ली विधानसभा का चुनाव आठ फरवरी को होना है. पिछली बार आप ने 70 में से 67 सीटें जीतकर इतिहास रचा था. जामनगर हाउस में मंगलवार को दाखिल नामांकन में केजरीवाल की तरफ से संपत्ति के संबंध में जो हलफनामा दिया गया है उसमें कुल 3.4 करोड़ रुपए की संपत्ति का उल्लेख है जो वर्ष 2015 की तुलना में 1.3 करोड़ रुपए अधिक है. पिछले विधानसभा चुनाव के समय श्री केजरीवाल ने हलफनामे में अपनी कुल संपत्ति की कीमत 2.1 करोड़ रुपए बताई थी.
इस बार के हलफनामे में केजरीवाल ने नगद नौ लाख 95 हजार 741 रुपए दर्शाये हैं जो पिछली बार दो लाख 26 हजार पांच रुपए ही था. अचल संपत्ति का मूल्य भी 2015 के 92 लाख रुपए से बढ़कर एक करोड़ 77 लाख रुपए हो गया . उनकी अचल संपत्ति के मूल्य में पिछले पांच साल के दौरान 85 लाख रुपए का इजाफा हुआ है . इस बार के हलफनामे में केजरीवाल ने नगद नौ लाख 95 हजार 741 रुपए दर्शाये हैं जो पिछली बार दो लाख 26 हजार पांच रुपए थी. इस प्रकार केजरीवाल के पास नकदी सात लाख 69 हजार 736 रुपए बढ़ गई. अचल संपत्ति का मूल्य भी 2015 के 92 लाख रुपए से बढ़कर एक करोड़ 77 लाख रुपए हो गया. उनकी अचल संपत्ति के मूल्य में पिछले पांच साल के दौरान 85 लाख रुपए का इजाफा हुआ है.
हलफनामे के अनुसार केजरीवाल ने 1998 में गाजियाबाद के इंदिरापुरम में साढ़े तीन लाख रुपए की लागत से एक फ्लैट खरीदा था जिसका बाजार मूल्य अब 1.4 करोड़ रुपए हो गया है . वर्ष 2015 में इसका मूल्य 55 लाख रुपए था . मुख्यमंत्री की पैतृक संपत्ति की कीमत 37 लाख रुपए पर स्थिर रही. केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल जो भारतीय राजस्व सेवा की पूर्व अधिकारी हैं ,उनकी चल संपत्ति 2015 के 15.28 लाख रुपए की तुलना में बढ़कर 57.01 लाख रुपए हो गई है. श्रीमती केजरीवाल ने 2010 में हरियाणा के गुरुग्राम में 61 लाख रुपए की अचल संपत्ति खरीदी थी जिसका मूल्य 2015 में एक करोड़ रुपए हो गया था और वह 2020 में भी इतना ही है. उनके पास 2015 में 300 ग्राम सोना था जो 2020 में घटकर 320 ग्राम रह गया. पिछले विधानसभा चुनाव के समय उन पर दस मामले थे जिनकी संख्या अब बढ़कर 13 हो गई है.
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.