टेक ऑफ करते ही निकलने लगी प्लेन के इंजन से आग, करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

Share this! (ख़बर साझा करें)

नयी दिल्ली (nainilive.com)- फिलिपींस एयरलाइंस का प्लेन हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गया. टेक ऑफ करते ही प्लेन का इंजन फेल हो गया और आग की लपटें निकलने लगीं. जिसके बाद उसकी तुरंत इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. एयरलाइन्स के प्रवक्‍ता के मुताबिक, लॉस एंजेलिस से उड़ान भरने वाली बोइंग 777 (Boeing Co 777) में 347 यात्री और 18 क्रू मेंबर्स सवार थे. जैसे ही पायलट को इंजन में खराबी होने की खबर मिली तो उन्होंने तुरंत इमरजेंसी लैंडिंग की और यात्रियों की जान बचाई. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है.

लॉस एंजेलिस इंटरनेशनल एयरपोर्ट की तरफ से कहा गया,बोइंग 777 के पायलट ने हमें इमरजेंसी लैंडिंग के लिए सूचित किया. उन्होंने बताया कि प्लेन का इंजन फेल हो चुका था.

नीचे मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि प्लेन के इंजन से अचानक आग की लपटें निकलने लगीं. अमेरिकी संघीय उड्डयन प्रशासन ने कहा कि विमान बिना घटना के वापस आ गया और उतर गया.

लॉस एंजिल्स में टेलीविजन स्टेशन एबीसी -7 ने टेकऑफ़ के बाद विमान का वीडियो टेलिकास्ट किया, जिसमें दाहिने इंजन से आग की लपटें और धुआं निकलते दिखा. एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि विमान स्थानीय समयानुसार दोपहर 12 बजे उतरा और लॉस एंजिल्स फायर डिपार्टमेंट वहां पहुंच गया. प्लेन के इंजन में खराबी की वजह का अभी तक पता नहीं लग पाया है. इस घटना से अन्य उड़ाने प्रभावित नहीं हुईं.

फिलीपीन एयरलाइंस के प्रवक्ता सिएलो विलालुना ने कहा कि फ्लाइट क्रू ने विमान के दूसरे इंजन में धुआं देखा और इमरजेंसी लैंडिंग की घोषणा की और हवाईअड्डे पर लौट आया. सभी यात्री सुरक्षित और स्वस्थ हैं.

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page