दिल्ली हिंसा: छत पर पेट्रोल बम का मिला जखीरा, आप पार्षद ताहिर हुसैन हैं मकान मालिक
नई दिल्ली ( nainilive.com)- नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के खजूरी में हिंसा भड़काने में आप पार्षद ताहिर हुसैन का हाथ था? अब उनके घर से आई कुछ तस्वीरों से शक की सूई और गहरा गई है. ताहिर हुसैन के घर से गुलेल, पेट्रोल बम और कट्टों और ट्रे में भरे मोटे पत्थर बरामद किए गए हैं. इसी घर का एक विडियो भी पहले सामने आया था, जिसमें वहां से लगातार पत्थर और पेट्रोल बम चल रहे थे.
आईबी स्टाफ अंकित शर्मा के मर्डर के पीछे भी परिवार इस घर की छत पर मौजूद लोगों को जिम्मेदार ठहरा रहा है. हालांकि, आप पार्षद ताहिर खुद को बेकसूर बता रहे हैं. आम आदमी पार्टी भी इस मामले में निष्पक्ष जांच की मांग कर रही है.
इस मामले में ताहिर अबतक खुद को बेकसूर बता रहे हैं. उनका कहना है कि हिंसा के वक्त वह घर में मौजूद ही नहीं थे. पुलिस ने उन्हें पहले ही वहां से निकाल दिया था. वह बोले कि मेरे घर से कौन बम फेंक रहा था पता नहीं. उन्होंने यह भी दावा किया कि सामने वाले घरों से भी उनके घर की तरफ पत्थर चल रहे थे.
अब माहौल शांत होने के बाद जब कुछ मीडियाकर्मी उस घर की छतपर पहुंचे तो नजारा दिखा. घर की छत पर पत्थर ही पत्थर दिखे. वहां कुछ पत्थरों का चूरा भी था, जैसे वहां मोटे पत्थरों को कूटकर छोटा किया गया हो.
साथ ही वहीं एक बड़ी सी गुलेल भी पड़ी थी. इसके अलावा कोल्ड ड्रिंक की बोतलों में पट्रोल भरा मिला है, जिनपर कपड़ा लगाकर उनसे बम बनाने की कोशिश हुई है. इसके अलावा कई कट्टे, बोरियां मिलीं, जिनमें से कुछ में पत्थर भी थे.
आम आदमी पार्टी अपने पार्षद ताहिर के बचाव में उतर गई है. AAP ने दिल्ली पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ताहिर के घर पर आठ घंटे बाद पहुंची थी. इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. आप नेता संजय सिंह ने कहा, ताहिर हुसैन का सवाल है, उन्होंने बयान जारी किया.
उनके घर के अंदर भीड़ घुसी, तो पुलिस को जानकारी दी. लगातार अपने को बचाने के लिए पुलिस से मदद मांगी. पुलिस आठ घंटे बाद पहुंची और पुलिस ने उन्हें निकाला. कहीं कोई दोषी हो, तो आप कार्रवाई कीजिए. ताहिर हुसैन का बयान है कि उनके घर में भीड़ घुसी थी. पत्थर क्यों थे, इस पर कहा कि पुलिस के अधिकारी ही यह बता सकते हैं. वह तो दो दिन से घर में है ही नहीं, पुलिस ने निकाला है.
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.