धार्मिक कार्ड : सपा सरकार बनने पर अयोध्या में धार्मिक स्थलों पर कोई टैक्स नहीं: अखिलेश यादव

Share this! (ख़बर साझा करें)

लखनऊ ( nainilive.com )- समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से अयोध्या के एक दर्जन महंतों और जिला काजी सहित कई प्रतिष्ठित मौलानाओं ने भेंट कर नए साल की मुबारकबाद दी. इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा राज में हर व्यक्ति परेशान है. आरएसएस का मुख्य लक्ष्य सत्ता पर कब्जा करना है. आज मुल्क के हालात ठीक नहीं, हर कोई बेचैन है. सीएए, एनपीआर, और एनआरसी समाज को बांटने और उत्पीड़न करने वाले कानून है.

इनके विरूद्ध जनता के अहिंसक आवाज का भी दमन किया जा रहा है. नागरिकों के अस्तित्व को चुनौती मिल रही है. संविधान और देश को बचाने के लिए समाजवादी पार्टी प्रतिबद्ध है. अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी इंसाफ की बात करती है. समाजवादी सरकार बनने पर भगवान श्रीराम की नगरी में मठ-मंदिर, मस्जिद-गुरद्वारा, गिरजाघर और आश्रमों पर कोई टैक्स नहीं लगेगा.

इससे पहले अयोध्या के महंतगण दिलीप दास जी महाराज, हेमंतदास जी महाराज, राजीव लोचनशरण, प्रिया प्रीतमशरण, हरिमोहन शरण, राम प्रकाश शरण, बालराम योगी रामदास जी महाराज, राघवाचार्य जी, विदुरजी, राजकुमार दास जी, राजीव त्रिपाठी जी तथा आचार्य शिवेन्द्र त्रिपाठी ने मंत्रोच्चार के साथ अखिलेश यादव को आशीर्वाद दिया.

इसके साथ ही फैजाबाद के जिला काजी मुफ्ती मेराज साहब के साथ मौलाना मोहिसन साहब, टाटशाह नायब इमाम मौलाना फैशल साहब, मुफ्ती शमसुल कमर साहब, मौलाना सिराज साहब, नायब काजी मुफ्ती रफीउनजमा साहब, मौलाना सलमान साहब, मोइनुद्दीन साहब तथा पूर्व मुतव्वली टाटशाह साबिर अली के साथ मोहम्मद कमर राईन और हामिद जफर मीसम ने भी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात की.

Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page