बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी का अपनी ही सरकार पर हमला, कहा, जीएसटी सदी का सबसे बड़ा पागलपन

Share this! (ख़बर साझा करें)

नई दिल्ली (nainilive.com) करीब 3 साल पहले गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (जीएसटी) को देश भर में लागू किया गया तब केंद्र सरकार ने इसे टैक्स रिफॉर्म का सबसे बड़ा कदम बताया था. हालांकि, अब बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने इसे 21 वीं सदी का सबसे बड़ा पागलपन बताया है.

सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा, आप निवेशकों को आयकर और जीएसटी, जो कि 21वीं सदी का सबसे बड़ा पागलपन है, इसके जरिये आतंकित मत कीजिए. स्वामी के मुताबिक जीएसटी इतना जटिल है कि कोई भी यह नहीं समझ पा रहा है कि कहां कौन सा फार्म भरना है और वे चाहते हैं कि इसे कंप्यूटर पर अपलोड किया जाए.

सुब्रमण्यम स्वामी का ये बयान ऐसे समय में आया है, जब सरकार जीएसटी कलेक्शन को लेकर जूझ रही है. बता दें कि सरकार को जीएसटी कलेक्शन उम्?मीद के मुताबिक नहीं मिला है. यही वजह है कि समय-समय पर जीएसटी स्लैब में बदलाव पर विचार किया जा रहा है. बहरहाल, जीएसटी देश भर में 1 जुलाई 2017 से लागू है. इसके तहत 4 स्लैब- 5, 12, 18 और 28 फीसदी हैं. बीते कुछ समय से इस स्लैब में बदलाव की बात कही जा रही है.

10 फीसदी की ग्रोथ जरूरी

इसके साथ ही सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि देश को 2030 तक महाशक्ति बनने के लिए सालाना 10 फीसदी की ग्रोथ रेट के साथ आगे बढऩा होगा. उन्होंने कहा कि यह गति बनी रहती है तो 50 साल में चीन को पीछे छोड़ देंगे और अमेरिका को पहले स्थान के लिये चुनौती दी जा सकती है. स्वामी ने कहा भारत के समक्ष आज जो समस्या है वह मांग की कमी की समस्या है. लोगों के पास खर्च करने के लिए पैसे नहीं है जिसका आर्थिक चक्र पर प्रभाव पड़ रहा है.

Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page