निजी चिकित्सालय मेें कोरोना वायरस के संदिग्ध रोगी आते ही तुरंत करें सूचना – मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 भारती राणा
हल्द्वानी (nainilive.com ) – कोरोना वायरस के सम्बन्ध में मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 भारती राणा ने आईएमए एवं निजी चिकित्सालय के डाक्टरों के साथ शिविर कैम्प कार्यालय में बैठक ली।
डा0 भारती राणा ने आईएमए एवं निजी चिकित्सालय के डाक्टरो से कहा कि यदि आपके चिकित्सालय मेें कोरोना वायरस के संदिग्ध रोगी आते है तो उसकी सूचना मुख्य चिकित्साधिकारी को तत्काल देें। डा0 राणा ने कहा कि जनपद में 3 संदिग्ध मामले आये है जिसमें से तीनों की रिपोर्ट नगेटिव है, इसके साथ ही 134 विदेशी नागरिक दौरे पर है जिनकी स्क्रीनिंग की जा रही है। 134 विदेशी नागरिकांे से 61 नागरिक हैडाखान आश्रम मे है जिनकी प्रतिदिन मानिटरिंग की जा रही है। उन्होने कहा सुशीला तिवारी चिकित्सालय में स्टेट लेबल की लैब स्थापित कर दी गई है।
उन्होने कहा निजी चिकित्सालय अपने स्टाॅफ को कोरोना वायरस की जानकारी दें व बचाव हेतु प्रशिक्षित भी किया जाए साथ ही चिकित्सालय परिसर में साफ सफाई, सेनेटेशन सुनिश्चित की जाए और डिस्पोजल सामग्री के निस्तारण की उचित व्यवस्था की जाए। डा0 भारती ने कहा अपने चिकित्सालयों मे कोरोना वायरस से सम्बन्धित जानकारी पोस्टर चस्पा किये जायें ताकि आम जनमानस इस बीमारी के प्रति जागरूक हो सके। खासी, बुखार संास लेने मे तकलीफ गम्भीर रोगियो को अन्य मरीजो से पृथक किया जाए। उन्होने कहा कोरोना वायरस की कोई प्रभावी दवा न होने के कारण इससे बचाव हेतु सावधानी व जानकारी ही एकमात्र उपाय है।
बैठक मे एसीएमओ डा0 रश्मि पंत, डा0 अनिल कुमार अग्रवाल, डा0बीसी पाण्डे, डा0 अजय पाण्डे, डा0 काला के साथ ही आईएमए के डाक्टर मौजूद थे।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.