बाजार बंद होने की अफवाहों से मल्लीताल मंडी में मची अफरा तफरी

Share this! (ख़बर साझा करें)

अरुण कुमार साह ( नैनीताल ), nainilive.com- नैनीताल में आज उस समय अफरा तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी , जब किसी ने यह अफवाह फैला दी की कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते बाजार इत्यादि बंद हो रहे हैं। हुआ यह की , आज प्रात मल्लीताल रामसेवक सभा के नजदीक लगने वाली सब्जी मंडी में अचनाक ही काफी संख्या में भीड़ सब्जी इत्यादि खरीदने आ गयी। लोग बाजार बंद होने की स्थिति में अधिक से अधिक मात्रा में सब्जी इत्यादि खरीदने लग गए।

हालत बेकाबू होते देख जिला प्रशाशन उपजिलाधिकारी विनोद कुमार के नेतृत्व में तुरंत हरकत में आया और भविष्य में इस प्रकार की स्थिति से निपटने को लेकर एक बैठक तुरंत ही मल्लीताल व्यापार मंडल अध्यक्ष किशन नेगी की उपस्थिति में व्यापारीगणो के साथ की गयी और हालत से निपटने को लेकर मंथन किया गया। यह तय किया गया की भविष्य में सड़क पर किसी भी प्रकार से फल-सब्जी इत्यादि नहीं बेचे जाएंगे और यदि आवश्यकता पड़ी तो प्रत्येक दुकानदार ग्राहक को सब्जी इत्यादि खरीदने आदि को लेकर आवश्यक जगह प्रदान करेंगे और जो दुकानदार पूर्व से रजिस्टरड चले आ रहे हैं , उन्हें अनुमति प्रदान की जायेगी। बैठक में जिला प्रशाशन की और से उपजिलाधिकारी विनोद कुमार,पुलिस क्षेत्राधिकारी विजय थापा , व्यापार मंडल अध्यक्ष किशन नेगी सहित व्यापारीगण और पुलिस के अधिकारी शामिल थे.

यह भी पढ़ें 👉  कांग्रेस प्रत्याशी डा. सरस्वती खेतवाल के प्रचार अभियान को गति देने के लिए मल्लीताल स्थित कांग्रेस कार्यालय में हुई बैठक
Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page