पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाने वाली अमूल्या को 14 दिन के लिए भेजा जेल

Share this! (ख़बर साझा करें)
बेंगलुरु (nainilive.com) - बेंगलुरु में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ एक रैली के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाली लड़की को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. अमूल्या नाम की इस लड़की ने गुरुवार को रैली के मंच से नारेबाजी की थी. ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने यह रैली आयोजित की थी.
पाक समर्थित नारेबाजी की आरोपी अमूल्या लियोना को हिरासत में लिया गया था. अमूल्या को बेंगलुरु की कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. अपने मंच से पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाए जाने की ओवैसी ने भी निंदा की थी. उन्होंने कहा कि वह जब नमाज पढ़ने के लिए जा रहे थे तभी यह नारेबाजी हुई और उन्होंने तुरंत उसे रुकवाया. वैसे विडियो में भी जब अमूल्या पहली बार नारा लगाती है उस वक्त ओवैसी मंच से कहीं जाते हुए दिख रहे हैं.
अमूल्या के पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाने वाला विडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. विडियो में दिख रहा है कि असदुद्दीन ओवैसी मंच से बाहर जा रहे हैं तभी माइक हाथ में लिए अमूल्या पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाने लगती है. इसे सुनते ही ओवैसी तुरंत रुक रहे हैं और उनके चेहरे पर हैरानी के भाव साफ झलक रहे हैं.
वह उसे हटाने के लिए मंच पर वापस आते हैं. तभी उनके कुछ समर्थक अमूल्या से माइक छीन लेते हैं. इसके बाद भी अमूल्या पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाती है. कुछ ही देर में ओवैसी के समर्थक उसे मंच से हटाने लगते हैं और इसी बीच कुछ पुलिसवाले भी वहां पहुंच जाते हैं. बाद में अमूल्या को पुलिसवालों के हवाले कर दिया गया. 
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page