मनोज नरवणे बने नए सेना प्रमुख, बिपिन रावत की मौजूदगी में संभाला कार्यभार
नई दिल्ली ( nainilive.com)- भारतीय सेना के नए प्रमुख मनोज मुकुंद नरवणे ने आज औपतारिक तौर पर कमान संभाल ली है. महाराष्ट्र से ताल्लुक रखनेवाले नरवणे को मुश्किल मोर्चे पर सफलता और बेहतरीन नेतृत्व क्षमता के लिए जाना जाता है. इसके साथ ही नए आर्मी चीफ अपने सहकर्मियों और स्टाफ के बीच साफ छवि और अच्छे व्यवहार के कारण काफी लोकप्रिय हैं.
चीन के साथ जुड़े सुरक्षा मामलों पर भी जनरल नरवणे की मजबूत पकड़ है. सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत आज रिटायर हो गए हैं. उनकी जगह अब जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने सेना प्रमुख का पद संभाल लिया है. मंगलवार को बिपिन रावत की मौजूदगी में ही उन्होंने पदभार को ग्रहण किया. लेफ्टिनेंट जरनल नरवणे अभी तक सेना के उप प्रमुख का पद संभाल रहे थे. जनरल मनोज नरवणे देश के 28वें सेना प्रमुख हैं.
सेना के वरिष्ठ अधिकारियों के बीच नरवणे हमेशा सतर्क रहने वाले अधिकारी के रूप में जाने जाते हैं. कहा जाता है वह जवानों को भी ऐसा ही रहने को कहते थे, भले ही एलएसी पर शांति क्यों न हो. उनके लिए हमेशा यह अहम होता है कि किसी तरह से उनके जवान को कोई नुकसान न पहुंचे. अपने लंबे करियर में जनरल नरवणे को कई सम्मान हासिल हुए. उन्हें सेना मेडल, विशिष्ट सेवा मेडल से नवाजा जा चुका है. भारतीय सेना के लिए इस वक्त चीन से जुड़े मामले बहुत अधिक महत्वपूर्ण हैं.
नए आर्मी चीफ को चीन से जुड़े मामलों पर काफी अच्छी जानकारी है. इंडो-चाइना बॉर्डर पर उन्होंने लंबे समय तक सेवाएं दी हैं और वह चीन से जुड़ी सुरक्षा बारीकियों को बखूबी समझते हैं. उप सेनाध्यक्ष बनने से पहले नरवणे ईस्टर्न कमांड के प्रमुख थे. ईस्टर्न कमांड पर देश की 4000 किमी. की सीमाओं की सुरक्षा का दायित्व होता है.
नरवणे के साथ काम कर चुके अधिकारी उन्हें बेहतरीन शख्स बताते हैं. सितंबर में उप सेनाध्यक्ष बनने से पहले वह कोलकाता स्थित ईस्टर्न आर्मी कमांड के मुखिया थे. अधिकारी ने बताया कि वह बिना किसी लाग-लपेट के अपनी बातें रखते हैं. नए आर्मी चीफ को करीब से जाननेवाले लोगों का कहना है कि अनुशासन और पाबंदी के कारण उन्हें हार्ड टास्क मास्टर के तौर पर जाना जाता है.
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.