राष्ट्रीय जल जीवन मिशन योजना के अन्तर्गत दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमीनार का उदघाटन कल, केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री एवं मुख्यमंत्री करेंगे शुभारम्भ
नैनीताल (nainilive.com) – केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री भारत सरकार श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत तथा सूबे के मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत डाॅ. रघुनन्दन सिंह टोलिया प्रशासन अकादमी में 27 फरवरी से आयोजित हो रहे दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमीनार का शुभारंभ करेंगे। महत्वपूर्ण कार्यशाला को विधिवत तरीके से सम्पन्न कराने के लिए निदेशक एटीआई एवं सचिव माननीय मुख्यमंत्री राजीव रौतेला तथा सचिव पेयजल अरविन्द ह्यांकी ने चल रही तैयारियों की गहनता से समीक्षा की तथा कार्यक्रम स्थलों को मौका मुआयना किया।
निदेशक एटीआई श्री रौतेला ने बताया कि राष्ट्रीय जल जीवन मिशन योजना के अन्तर्गत एटीआई में 27 व 28 फरवरी को शीर्षक ’’ प्रोविजन आॅफ प्रोटेबिल ड्रिंकिंग वाटर इन माउन्टेंस विषयक राष्ट्रीय सेमीनार ’’ विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला आयोजित की जा रही है। जिसमें 22 प्रदेशों के 110 अधिकारी प्रतिभाग करेंगे। जिसमें सभी 22 प्रदेशों के वाटर स्ट्रक्चर के़े प्रदेश हैड, मुख्य अभियंता, हाईड्रोलाॅजिस्ट, अधीक्षण अभियंता, अधिशासी अभियंता स्तर के अधिकारी प्रतिभाग कर रहे हैं। श्री रौतेला ने बताया कि प्रथम दिवस के कार्यक्रम में केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री श्री शेखावत द्वारा ’’सहभागी स्प्रिंग शेड प्रबन्धन के माध्यम से पहाड़ों में पीने योग्य पानी के प्रावधान’’ पर दस्तावेज जारी किये जायेगे। केन्द्रीय अतिरिक्त सचिव भरत लाल द्वारा राष्ट्रीय जल जीवन मिशन के बारे में विस्तार से बताया जायेगा। डीडीडब्ल्यूएस निदेशक रूपा मिश्रा द्वारा जल जीवन मिशन की गाईडलाईन की जानकारी दी जायेगी। प्रोफेसर जेएस रावत द्वारा बसन्त ऋतु के महत्व एवं विज्ञान आधारित भागीदारी दृष्टिकोण का उपयोग करके पेयजल सुरक्षा सुनिश्चित करने के बारे में बताया जायेगा। इसके साथ ही जल जीवन मिशन टीम, एचएमएस टाटा ट्रस्ट डाॅ.सुनेश शर्मा, इंजीनियर किरीत कुमार, डाॅ.भावतोश शर्मा, डीएस धपोला जल से जुड़े विभिन्न विषयों, समस्याओं आदि पर व्याख्यान देंगे।
बैठक में संयुक्त निदेशक दीपक पालीवाल, नवनीत पाण्डे, उप निदेशक विवेक कुमार सिंह, मंजू पाण्डे, मीनू पाठक, पूनम पाठक, रेखा कोहली, प्रभारी केआरसी गीता काण्डपाल आदि मौजूद थे।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.