वनडे में सबसे तेज 2 हजार रन बनाने वाली दूसरी भारतीय बल्लेबाज बनी स्मृति मंधाना

Share this! (ख़बर साझा करें)

एंटीगा (nainilive.com)- भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना वनडे में सबसे तेज 2,000 रन बनाने वाली दूसरी भारतीय बल्लेबाज बन गई हैं. बाएं हाथ की इस बल्लेबाज ने वेस्टइंडीज के खिलाफ यहां सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में तीसरे और आखिरी वनडे मैच में यह उपलब्धि हासिल की.

मंधाना ने 74 रनों की पारी खेली और युवा बल्लेबाज जेमिमाह रॉड्रिगेज के साथ पहले विकेट के लिए 141 रनों की साझेदारी की.

यह भी पढ़ें 👉  राज्य स्थापना दिवस के कार्यक्रम मनाए जाएंगे अब सादगी के साथ

23 वर्षीय मंधाना ने 2,000 रन बनाने के लिए 51 पारियां ली. इसी के साथ वह विश्व में सबसे तेज दो हजार रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में तीसरे नंबर पर आग गई हैं. उनसे ऊपर आस्ट्रेलिया की बेलिंडा क्लार्क और मेग लेनिंग है.

यह भी पढ़ें 👉  आयुक्त दीपक रावत के जन सुनवाई कार्यक्रम में आए लैंड फ्रॉड आदि के मामले , मौके पर किया शिकायतों का समाधान

वनडे में मंधाना ने अब तक 51 वनडे मुकाबलों में 43.08 की औसत से 2,025 रन बनाए हैं. इसमें चार शतक और 17 अर्धशतक शामिल है.

यह भी पढ़ें 👉  राज्य स्थापना दिवस के कार्यक्रम मनाए जाएंगे अब सादगी के साथ

मंधाना के अलावा शिखर धवन ही केवल ऐसे भारतीय हैं जिनके नाम 50 ओवर में सबसे तेज दो हजार रन बनाने का रिकॉर्ड है. उन्होंने 48 पारियों में यह कीर्तिमान स्थापित किया था.

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page