सरकार के तीन साल के कार्यकाल पर कांग्रेस ने पूछे सवाल

Share this! (ख़बर साझा करें)

नैनीताल ( nainilive.com)- बुधवार 18 मार्च को राज्य सरकार अपने तीन साल के कार्यकाल का गुणगान करती नजर आ रही है तो वही कांग्रेस राज्य सरकार के तीन साल के कार्यकाल की विफलताएं गिना रही है।

बुधवार को नगर कांग्रेस द्वारा नैनीताल क्लब में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार के तीन साल की विफलताओं को गिनाया गया इस दौरान पूर्व विद्यायक सरिता आर्य ने महगांई बेरोजगारी आदि मुद्दों पर सवाल उठाया तो नगर अध्यक्ष ने शराब सस्ती रोजमर्रा की चीजो को महंगे किए जाने पर सरकर को कटघरे में खड़ा किया।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल : भाजपा प्रत्याशी जीवंती भट्ट को चुनाव प्रचार में मिल रहा अपार जन समर्थन

वरिष्ठ कांग्रेसी हेम चंद आर्य ने कहा कि 2017 में जब भाजपा की सरकार बनी थी तो उससे पहले उन्होंने जनता से बहुत वादे किए थे जिनपर इन तीन सालों में उनके द्वारा कोई भी कदम नही उठाया गया भाजपा ने कहा था 100 दिन में महंगाई कम कर देगी पर उल्टा इन तीन सालों में महंगाई तिगुनी हो चुकी है। युवाओ को रोजगार की बात कही थी पर इन तीन सालों में किसी को भी रोजगार नही मिला। इस समय चारों तरफ, बेरोजगारी, महंगाई, आर्थिक मंदी, खराब सड़कों, खराब स्वास्थ्य सेवाओं का हाहाकार मचा हुआ है, लेकिन सरकार के कान में जूं तक नहीं रेंग रही है।
उन्होंने कहा 2022 में कांग्रेस की सरकार बनते ही गैरसैंण को स्थायी राजधानी घोषित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल: बीजेपी कार्यकर्ताओं की मेहनत ने प्रचार में पकड़ा जोर, घर-घर जाकर कर रहे संपर्क

इस दौरान पूर्व विद्यायक सरिता आर्य, रमेश पांडे मुन्नी तिवारी, हेम चंद आर्य,पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी नगर अध्यक्ष अनुपम कबड़वाल, हिमांशु जोशी,कैलाश अधिकारी सृरज पांडे,बबिता उप्रेती आदि लोग मौजूद रहे।

नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page