सागर में कोहरे के चलते दुर्घटनाग्रस्त हुआ विमान, दो पायलटों की मौत

Share this! (ख़बर साझा करें)

सागर ( nainilive.com)- मध्यप्रदेश के सागर के ढाना स्थित हवाई पट्टी पर आज रात एक प्रशिक्षु विमान के कोहरे के चलते दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण दो प्रशिक्षु पायलटों की मौत हो गई. पुलिस सूत्रों के अनुसार ढाना हवाई पट्टी स्थित चाइम्स एविएशन एकेडमी का एक प्रशिक्षु विमान उड़ान भरने के बाद उतरते समय घने कोहरे के चलते दुर्घटनाग्रस्त होकर हवाई पट्टी के बगल में एक खेत पर गिर गया, जिसके चलते उसमें सवार दो प्रशिक्षु पायलट अशोक मकवाना और पियूष चंदेल गंभीर रुप से घायल हो गए.

उन्हें तत्काल एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मृत्यु हो गई. बताया गया है कि विमान उडाने भरने के बाद घने कोहरे के चलते भटक गया और उसे हवाई पट्टी का रनवे दिखाई नहीं दिया. इसके चलते विमान हवाई पट्टी के नजदीक एक खेत में गिर गया. दुर्घटना में जहां दोनों पायटलों की मृत्यु हो गयी है, वहीं विमान भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है.

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page