सीएम योगी और पीएम मोदी के खिलाफ एएमयू में प्रदर्शन के दौरान लगे आपत्तिजनक नारे, मामला हुआ दर्ज

Share this! (ख़बर साझा करें)

अलीगढ़ ( nainilive.com )- अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में पिछले काफी दिनों से धरना प्रदर्शन चल रहे हैं. गुरुवार शाम छात्रों ने मानव श्रृंखला बनाकर विरोध प्रदर्शन किया और इस दौरान छात्रों ने आपत्तिजनक नारे लगाए. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें छात्र ‘मोदी तेरी कब्र खुदेगी, एएमयू की धरती पर.. योगी तेरी कब्र खुदेगी एएमयू की धरती है. जैसे नारे लग रहे थे.’

गुरुवार शाम अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रों ने नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के खिलाफ मानव श्रृंखला बनाकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान छात्रों ने कई विवादित नारे भी लगाए. पीएम मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ लगाए गए विवादित नारों के बाद पुलिस ने 20-25 छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

पुलिस ने इस मामले में आईपीसी की धारा 153 ए के तहत एफआईआर दर्ज की गई है जो विभिन्न धार्मिक समूहों या अन्य लोगों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने से संबंधित है. 20 से 25 अज्ञात एएमयू छात्रों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है क्योंकि उनमें से किसी की भी पहचान पुलिस द्वारा दर्ज की गई शिकायत में नहीं की गई है. इस दौरान छात्रों ने आजादी के नारे लागे हुए कश्मीर और केरल की भी आजादी के नारे लगाए.

आपको बता दें कि पिछले महीने ही नागरिकता कानून के खिलाफ उत्तर प्रदेश में हिंसक प्रदर्शन हुए थे जिनमें कई लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा था. समाजवादी पार्टी ने हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये देने का ऐलान किया था.

Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page