सूखाताल झील में अतिक्रमण, निर्माण कार्य, के सम्बन्ध में योजित पीआईएल पर दिये गये निर्णयों के अनुपालन के सम्बन्ध में वैटलैंड मैनेजमेंट पर गठित जिला स्तरीय तकनीकी समिति की हुई बैठक

Share this! (ख़बर साझा करें)

नैनीताल ( nainilive.com)- जिलाधिकारी वंदना की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला कार्यालय नैनीताल में माननीय उच्च न्यायालय में सूखाताल झील में अतिक्रमण, निर्माण कार्य, के सम्बन्ध में योजित पीआईएल पर दिये गये निर्णयों के अनुपालन के सम्बन्ध में वैटलैंड मैनेजमेंट पर गठित जिला स्तरीय तकनीकी समिति के अधिकारियों के साथ चर्चा करते हुए विस्तृत रूप से जानकारी लेते हुए समीक्षा बैठक ली। समीक्षा के दौरान सचिव विकास प्राधिकरण, उपजिलाधिकारी नैनीताल, ईओ नगरपालिका, प्रभागीय वनाधिकारी ने सूखाताल झील संबंधी याचिका में माननीय न्यायालय द्वारा अब तक दिए गये आदेशों की जानकारी दी।


डीएम ने प्रभागीय वनाधिकारी नोडल अधिकारी जिला स्तरीय तकनीकी समिति को निर्देश दिये हैं कि वन विभाग द्वारा जारी वैटलैंड सूची में जनपद नैनीताल के आर्द्रभूमि क्षेत्रों को चिन्हित करते हुए वन एवम राजस्व भूमि में स्थित वैटलैंड की सूचना उपजिलाधिकारियों एवम सभी डीएफओ को विस्तृत सर्वे हेतु 16 अगस्त से पूर्व प्रेषित करें । सर्वे के दौरान संबंधित अधिकारी द्वारा उक्त आर्द्रभूमि का डिजिटल नक्शा भी तैयार करवाया जाए तथा प्रत्येक वैटलैंड क्षेत्र में प्रस्तावित विकास कार्यों की सूची भी तैयार करवाई जाए ताकि अगली बैठक में सूची को अंतिम रूप देते हुए संपूर्ण सूचना राज्य स्तरीय तकनीकी समिति को प्रेषित की जा जा सके । इसके अलावा उन्होंने वैटलैंड मैनेजमेंट से संबंधित मानकों एवम नियमों, शासनादेश पत्रों को भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए साथ ही सचिव प्राधिकरण एव ईओ नगर पालिका को सूखाताल झील क्षेत्र में अतिक्रमणकारियों की डिटेल भी उपलब्ध करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं विश्व विद्यालय के पूर्व छात्रा प्रो प्रीती सक्सेना हिमाचल प्रदेश नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी शिमला की कुलपति नियुक्त

समीक्षा बैठक के दौरान डीएफओ चन्द्र शेखर जोशी, सचिव विकास प्राधिकरण पंकज उपाध्याय, उपजिलाधिकारी राहुल साह, मुख्य कृषि अधिकारी बीके यादव, अधिशासी अभियन्ता लोनिवि रत्नेश कुमार, अधिशासी अभियंता सिंचाई अनिल कुमार वर्मा, ईओ नगरपालिका आलोक उनियाल के अलावा सम्बन्धित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें 👉  हिमालयन प्रोगेसिव स्कूल किच्छा द्वारा आयोजित हिमालयन फुटबॉल चैम्पियनशिप में भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय नैनीताल का कब्जा
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page