हेमंत सोरेन ने किया मंत्रिमंडल का विस्तार, सात विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ

Share this! (ख़बर साझा करें)

रांची ( nainilive.com )- झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया. शाम चार बजे राज्यपाल द्रोपदी मुर्मू ने सात विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई. शपथ लेने वालों में पांच विधायक झारखंड मुक्ति मोर्चा के और दो विधायक कांग्रेस के हैं.

झारखंड मुक्ति मोर्चा की तरफ से शपथ लेने वालों में चंपई सोरेन, हाजी हुसैन अंसारी, जगरनाथ महतो, जोबा मांझी और मिथिलेश ठाकुर हैं. वहीं कांग्रेस के बन्ना गुप्ता और बादल पत्रलेख ने भी मंत्री पद की शपथ ली.

इससे पहले 29 दिसंबर, 2019 को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ कांग्रेस कोटे से आलमगीर आलम और रामेश्वर उरांव तथा राजद कोटे से सत्यानंद भोक्ता ने मंत्री पद की शपथ ली थी. हालांकि इन मंत्रियों के बीच अभी तक मंत्रालय का बंटवारा नहीं हुआ है. बता दें कि झारखंड विधानसभा चुनाव में राजद, कांग्रेस और झामुमो गठबंधन बहुमत के साथ सत्ता में आई थी.

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page