अनूठी शुरुआत : जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में हुआ नैनीताल डिस्ट्रीक एस्ट्रोनाॅमी क्लब का गठन, देश में पहली बार जिला प्रशासन द्वारा एस्ट्रोनाॅमी क्लब का गठन
नैनीताल (nainilive.com ) – जिलाधिकारी सविन बंसल के सानिध्य में आर्य भट्ट प्रेक्षण विज्ञान शोध संस्थान (एरीज) में नैनीताल के स्कूली छात्र – छात्राओं ने टेलीस्कोप से वर्ष का अन्तिम आंशिक बलयाकार सूर्यग्रहण के दर्शन किये। बच्चों ने एरीज द्वारा उपलब्ध कराये गये सोलर चश्मों से भी सूर्यग्रहण के दृश्यों का अवलोकन किया। इन दृश्यों को देख बच्चे रोमांचित हुये। इस दौरान जीआईसी, जीजीआईसी, शहीद सैनिक विद्यालय, सीआरएसटी स्कूल सेंट मेरी, आल सेंट कालेज के छात्र-छात्राओं के जिज्ञासा का समाधान एरीज के वैज्ञानिकों द्वारा किया गया। जिलाधिकारी श्री बसंल के पहल पर स्कूली बच्चों की एस्ट्रोनाॅमी क्विज व सूर्य ग्रहण निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में जिला प्रशासन द्वारा नैनीताल डिस्ट्रीक एस्ट्रोनाॅमी क्लब का गठन किया गया। जिला प्रशासन द्वारा एस्ट्रोनाॅमी क्लब का गठन प्रदेश के साथ ही देश में पहली बार किया गया है। इसके उपरान्त प्रत्येक विद्यालयों में भी एस्ट्रोनाॅमी क्लबो का भी गठन किया जायेगा। क्लब गठन पर जिलाधिकारी सविन बंसल ने कहा कि नैनीताल डिस्ट्रीक एस्ट्रोनाॅमी क्लब के माध्यम से एस्ट्रोनाॅमी के बावत लोगों को जानकारी मिलेगी। क्लब में जिला प्रशासन व एरीज के अधिकारियों को शामिल किया गया है। इससे पर्यटन के क्षेत्र में भी लाभ पहुंचेगा। इस अवसर पर बीते दिनों आयेाजित भीमताल कार्निवाल में प्रशासन द्वारा एस्ट्रो फोटोग्राफी प्रतियोगिता करायी गई थी जिसके प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया। इसमें प्रथम स्थान दिनेश पालीवाल को 25 हजार, द्वितीय प्रमोद खाती 15 हजार व तृतीय स्थान राजीव दुबे को 10 हजार का चेक व प्रतीक चिन्ह, प्रशस्ति पत्र जिलाधिकारी द्वारा दिये गये।
एरीज आॅडिटोरियम में पूर्व निदेशक डा. बहाउद्दीन, वैज्ञानिक डा. शशिभूषण पांडे द्वारा सूर्य में होने वाली घटनाओं जैसे सौर चुम्बकीय तूफान, सौर कलंक व सूर्य ग्रहण आदि की विस्तृत जानकारिया दी गई। साथी ही प्रत्योगिता भी करायी गई । इसके उपरान्त जिलाधिकारी सविन बंसल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुये कहा कि विद्यार्थीयों को शैक्षिक भम्रण अवश्य करना चाहिये, तंाकि उन्हे विज्ञान, इतिहास, भूगोल आदि विषयों की अच्छी जानकारियां हो सके। उन्होंने कहा की आज के दौर में चिकित्सा, इंजीनियरिग, अन्य सरकारी सेवाओं के अलवा पेटिंग, संगीत, स्पोटर्स, एडवंचर स्पोटर्स के साथ ही एस्ट्रोनाॅमी मे भी बहुत अवसर है। उन्हांेने कहा जिस देश के युवाओं में नाॅलेज के साथ ही नवाचार करने की क्षमता होती है। उस देश की विश्व में अपनी वैल्यू होती है। इसलिये युवा अपने नाॅलेज को बढाते हुये नवाचार कार्याे में आगे आये। उन्होने कहा सभी विद्यालयो में एन्टी ड्रग्स क्लब के साथ ही एस्ट्रोनाॅमी क्लब भी बनाये जायेगे। इस अवसर पर वर्ष 2020 में होने वाली खगोलीय घटनाओं पर आधारित एस्ट्रोनाॅमी कलैंडर का भी विमोजन किया गया। कार्यक्रम को मुख्य विकास अधिकारी विनीत कुमार द्वारा भी संबोधित किया गया। वैज्ञानिक डा. शशिभूषण पांडे ने एरीज परिवार की ओर से मुख्य अतिथियों का स्वागत किया।
इस मौके पर सीडीओ विनीत कुमार, एरीज के पूर्व निदेशक डा. बहाउद्दीन, वैज्ञानिक डा. शशिभूषण पांडे, उपजिलाधिकारी विनोद कुमार, विवेक राय, पर्यटन अधिकारी अरविंद गौड़, प्रधानाचार्य मनोज पांडे, सहित एरीज के वैज्ञानिक, अध्यापक व विभिन्न विद्यालयों के 90 विद्यार्थी ,सैलानी सूर्य ग्रहण के साक्षी बने ।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.