इंदौर में दम घुटने से मां-बेटी की मौत, 3 गंभीर,पेस्ट कंट्रोल के बाद एसी चालू कर सो रहा था परिवार

Share this! (ख़बर साझा करें)

इंदौर (nainilive.com) एमपी के इंदौर स्थित सदर बाजार इलाके में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. यहां पेस्ट कंट्रोल के कारण घर में फैले केमिकल से दम घुटने से 2 साल की मासूम और उसकी मां की मौत हो गई, जबकि 3 की हालत गंभीर है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

पुलिस ने बताया कि घटना इकबाल कॉलोनी की है. यहां शादाब शेख ने दीमक के कारण घर में 3 दिन पहले पेस्ट कंट्रोल करवाया गया था. इसके बाद एक कमरे को बंद कर दिया. गुरुवार 19 मार्च की रात दूसरे कमरे में शादाब एसी चालू कर परिवार समेत सो गए. आज 20 मार्च की सुबह पत्नी रेशमा शेख, 2 साल की बेटी आयशा की मौत हो गई. परिवार के 3 सदस्य शादाब शेख, इरफान और गुड्डिया उर्फ साइना की हालत बिगडऩे पर अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

यह भी पढ़ें 👉  राज्य स्थापना दिवस के कार्यक्रम मनाए जाएंगे अब सादगी के साथ

3 दिन पहले दवा के छिड़काव के बाद बगल का कमरा बंद था

माना जा रहा है कि दवा के छिड़काव के बाद बंद कमरे में एसी चालू रहने से दम घुटना सामने आ रहा है. हालांकि, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सही जानकारी मिली पाएगी. परिजन के मुताबिक, एसी चालू करने के बाद पता नहीं कैसे केमिकल उस कमरे में फैल गया, जहां परिवार सो रहा था.

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page