एलओसी पर स्थिति गंभीर, रखनी होगी पूरी तैयारी: सेना प्रमुख

Share this! (ख़बर साझा करें)

नई दिल्ली ( nainilive.com)- पाकिस्तान से लगी लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) पर किसी भी वक्त स्थिति बिगड़ सकती है. सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने इस बात की आशंका जताई है. उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ऐसी किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है. अगस्त में जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद से सीमा पर पाकिस्तान की ओर से जारी सीजफायर उल्लंघन की घटनाओं के बीच जनरल रावत का यह बयान सामने आया है. उन्होंने कहा, लाइन ऑफ कंट्रोल पर स्थिति कभी भी बिगड़ सकती है. हमें स्थितियों से निपटने के लिए तैयार रहना होगा.

इससे पहले मंगलवार को एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में आर्मी चीफ ने कहा था कि पाकिस्तान को नियंत्रित करने की जरूरत नहीं है. सेना प्रमुख ने कहा कि पाकिस्तान ऐसा देश है, जो खुद को ही खत्म करने की ओर आगे बढ़ रहा है. जनरल रावत ने कहा कि पाकिस्तान की स्थिति ऐसी है कि वह अपने आप ही अनियंत्रित हो रहा है. उन्होंने कहा था, पाकिस्तान को कंट्रोल में करने की जरूरत ही नहीं है. वह खुद ही डीकंट्रोल हो रहा है और शायद हमें कोई कार्रवाई करने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी. वह खुद को खत्म करने के रास्ते पर है.

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page