कुछ ही महीनों में दिवालिया हुआ एबीआईपीबीएल, आरबीआई ने दी जानकारी

Share this! (ख़बर साझा करें)

नई दिल्ली ( nainilive.com)- अगर आप भी आदित्य बिड़ला आइडिया पेमेंट्स लिमिटेड बैंक के ग्राहक हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है. पिछले साल फरवरी महीने में शुरू हुआ आदित्य बिड़ला आइडिया पेमेंट्स लिमिटेड बैंक जल्द बंद होने वाला है. महज कुछ ही महीनों में एबीआईपीबीएल दिवालिया घोषित हो गया है. इसके बाद बैंक को बंद करने की तैयारी शुरू हो गई है. जिसकी जानकारी खुद भारतीय रिजर्व बैंक यानी की आरबीआई ने दी.

आरबीआई के मुताबिक, कंपनी ने स्वेच्छा से अपना कारोबार समेटने का आवेदन करने के बाद उसके लिक्विडेशन यानी की बंद करने की मंजूरी दे दी गई है. बैंक के बारे में जानकारी देते हुए आरबीआई ने एक नोटिफिकेशन जारी की. जिसमें आरबीआई ने कहा कि,आदित्य बिड़ला आइडिया पेमेंट्स बैंक लिमिटेड को स्वेच्छा से लिक्विडेट करने के आवेदन पर मुंबई हाई कोर्ट ने 18 सितंबर 2019 को आदेश जारी कर दिया है. बैंक ने सभी ग्राहकों से साफ कहा कि हम आपसे ऑनलाइन / मोबाइल बैंकिंग / निकटतम बैंकिंग प्वागइंट के माध्यम से पेमेंट बैंक में जमा राशि को ट्रांसफर कराने का अनुरोध करते हैं. वही इस दौरान बैंक ने ग्राहको की मदद के लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया. जो 18002092265 हैं. साथ ही ग्राहकों की सुविधा के लिए vcare4u’adityabirla.bank ई-मेल आईडी भी जारी की है. जिस पर आप जानकारी ले सकते है.

आपको बता दें कि आदित्य बिड़ला ने जुलाई महीने में ही बैंक के काम को समेटना शुरू कर दिया था. इस दौरान कंपनी ने अपने काम को समेटने की अहम वजह ‘अप्रत्याशित घटनाक्रम’ बताई थी. इसी वजह से ग्राहकों को कोई परेशानी न हो. इसके लिए भी बैंक ने अपनी ऑफिशियर वेबसाइट www.adityabirla.bank पर मैसेज के जरिए अपने कारोबार को समेटने की जानकारी दी. वही इस दौरान तमाम ग्राहकों को मैसेज के जरीए भी बैंक की जानकारी दी. और उन्हें आश्वस्त किया कि किसी भी ग्राहक का एक भी पैसा कहीं नहीं जाएगा. मैसेज में ग्राहकों के लिए लिखा है- हम आपको आश्वस्त करना चाहते हैं कि बैंक ने आपकी जमा राशि की वापसी के लिए पूरी व्यवस्था की है.

गौरतलब है कि पेमेंट बैंकिंग बाजार में अब तक चार कंपनियां बोरिया बिस्तर समेट चुकी हैं. टेक महिंद्रा, चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट ऐंड फाइनैंस कंपनी और दिलीप सांघवी , आईडीएफसी बैंक लिमिटेड और टेलीनॉर फाइनैंशल सर्विसेस के गठबंधन में बना भुगतान बैंक बाजार छोड़ने की घोषणा पहले ही कर चुके हैं. फरवरी 2018 में कारोबार शुरू करने वाली आदित्य बिड़ला आइडिया पेमेंट्स बैंक ऐसा करने वाली चौथी इकाई है.

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page