कुमाऊँ एवं गढ़वाल क्षेत्र के सुपर स्पेशलिस्ट एवं वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा प्रतिदिन निशुल्क टेलीमेडिसिन(on phone) चिकित्सकीय परामर्श सेवा की शुरुआत

Share this! (ख़बर साझा करें)

नैनीताल (Nainilive.com)- न त्वहं कामये राज्यं न स्वर्गं नापुनर्भवम् । कामये दुःखतप्तानां प्राणिनामार्तिनाशनम् ॥ अर्थात – हे प्रभु! मुझे राज्य की कामना नही, स्वर्ग-सुख की चाह नही तथा मुक्ति की भी इच्छा नही। एकमात्र इच्छा यही है कि दुख से संतप्त प्राणियों का कष्ट समाप्त हो जाये। मानव सेवा के इस मूल मंत्र को धारण किये और स्वास्थ्य सेवा से राष्ट्र सेवा के सिद्धांत को धारण कर पूरे विश्व में फैली इस घातक महामारी से लड़ने का संकल्प लेकर नेशनल मेडिकोज ओर्गनाइजेशन (NMO)उत्तराखण्ड द्वारा कुमाऊं एवम गढवाल मण्डल में फ़ोन पर निशुल्क टेलीमेडिसिन (on phone ) चिकित्सकीय परामर्श दिया जाएगा। एनएम्ओ उत्तराखंड से जुड़े कुमाऊँ एवं गढ़वाल क्षेत्र के सुपर स्पेशलिस्ट एवं वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा मानव सेवा हेतु यह फ़ोन परामर्श निशुल्क होगा , एवं जो व्यक्ति एवं मरीज आपदा के इस कठिन दौर में चिकित्सकीय परामर्श एवं सलाह के लिए घर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं , उनके लिए यह परामर्श काफी फायदेमंद होगा। हालांकि यह सभी चिकित्सक अपना कीमती समय निकालकर प्रतिदिन कुमाऊं मंडल में नियत समय पर एवं गढ़वाल मंडल में उपलब्ध चिकित्सक अपने नियत वार को परामर्श देंगे, इसलिए अनावश्यक फ़ोन साल से बचें, और जिन्हे अति आवश्यकीय जरुरत है, वही फ़ोन कॉल करें।

उपलब्ध चिकित्सकों का विवरण निम्नानुसार हैं :-

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं विश्वविद्यालय के 19 वें दीक्षांत समारोह में अभिनेता ललित मोहन तिवारी को डी-लिट एवं प्रोफेसर डीपी सिंह को डीएससी मानद उपाधि से किया विभूषित

रूद्रपुर नगर में – : एन.एम.ओ. रुद्रपुर-

  • डॉ ओ पी महाजन ( DR O P MAHAJAN) सर्जन
  • डॉ अनीता महाजन ( DR ANITA MAHAJAN) स्त्री रोग विशेषज्ञ
    महाजन हास्पिटल रुद्रपुर
    8532093707 समय 4pm to 5.30 pm प्रतिदिन ( daily)
  • डॉ मनदीप सिंह ( DR MANDEEP SINGH)- छाती रोग फिजीशियन मैटरोसिटी हास्पिटल रुद्रपुर, मोबाइल : 9868003684 , समय 1pm to 3pm प्रतिदिन ( daily)
  • डॉ आर के अग्रवाल (DR R K AGRAWAL) फिजीशियन रुद्रपुर मोबाइल : 9412306990 ,9am to 12 am daily
  • हल्द्वानी नगर में @ NMO हल्द्वानी-
  • डॉ नीलाम्बर भट्ट (DR NEELAMBAR BHATT) वरिष्ठ फिजीशियन हल्द्वानी, मोबाइल 8171785777, समय : 4pm to 6pm प्रतिदिन (daily)
  • डॉ डी सी पंत ( Dr D C Pant) ‭वरिष्ठ फिजीशियन हल्द्वानी , मोबाइल : 75007 33344‬ समय : प्रातः 9-11 AM प्रतिदिन ( daily)
  • डॉ भारत भूषण गर्ग (Dr Bharat Bhusan Garg) रेडियोलाजिस्ट , कृष्णा हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर ( KHRC ) हल्द्वानी , मोबाइल : 94115 15337 समय : सायं 5-7PM प्रतिदिन ( daily)
  • गढ़वाल मंडल के लिए उपलब्ध चिकित्सकों का विवरण निम्न अनुसार है :
  • समय : प्रतिदिन प्रातः १० बजे से ४ बजे तक
यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने मिनी स्टेडियम और गौलापार स्थित इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम का किया स्थलीय निरीक्षण, कार्यों के धीमी गति पर जताई नाराजगी

सोमवार : डॉ एच एस भाटिया ( Dr. HS Bhatia) मोबाइल : 9412056679

मंगलवार : डॉ ए एन पांडेय ( Dr. AN Pandey) मोबाइल : 9412937174

बुधवार : डॉ सुनिता शर्मा ( Dr. Sunita Sharma) मोबाइल : 8279960459

यह भी पढ़ें 👉  राहुल पुजारी ने नैनीताल पालिका अध्यक्ष के लिए दावेदारी पेश कर किया जीत का दावा

बृहस्पतिवार : डॉ एस डी जोशी ( Dr. SD Joshi )- मोबाइल : 9412079064

शुक्रवार : डॉ गीता खन्ना ( Dr. Geeta Khanna) – मोबाइल : 9897341000

शनिवार : डॉ ललित वार्ष्णेय ( Dr Lalit varshney), मोबाइल : 9358507650

रविवार : डॉ अर्पित ( Dr Arpit) मोबाइल : 7417977199

Dr. O. P. Mahajan , NMO Secretary ,Uttarakhand

नेशनल मेडिकोज ओर्गनाइजेशन (NMO)उत्तराखण्ड के सचिव डॉ ओ पी महाजन द्वारा बताया गया है की यह फ्री सेवा है परन्तु आप स्वेच्छा से pm care fund मे दान कर सकते हैं. काल उक्त समय मे उक्त नम्वर पर ही करे.कानूनी रुप से उक्त लोग जिम्मेवार नहीं हैं. संदेह होने अथवा इर्मजेन्सी मे किसी भी अस्पताल मे दिखाये.इस सुविधा का लाभ लाकडाउन पीरियड तक है .इसका अधिकाधिक लोगों तथा अन्य ग्रुपो मे प्रचार करें ताकि उनका भी भला हो.

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page