छत्तीसगढ़ सरकार पर 58,000 करोड़ रुपये का कर्ज

Share this! (ख़बर साझा करें)
 रायपुर (nainilive.com) - छत्तीसगढ़ विधानसभा में मंगलवार को बजट सत्र के दूसरे दिन भारतीय जनता पार्टी के विधायक अजय चंद्राकर के सवाल के लिखित जवाब में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया कि राज्य सरकार पर कुल 57,848 करोड़ रुपये का कर्ज है.
बघेल ने बताया कि राज्य में एक दिसंबर 2018 से 31 जनवरी 2020 तक 17,729 करोड़ रुपये का कर्ज लिया गया है.
उन्होंने बताया कि राज्य में अधोसंरचना और अन्य विकास कार्यों के लिए भारतीय रिजर्व बैंक के माध्यम से बाजार ऋण, नाबार्ड की ग्रामीण अधोसंरचना विकास निधि तथा एशियाई विकास बैंक/ विश्व बैंक से कर्ज लिया गया है.
उन्होंने बताया कि इस अवधि के दौरान भारतीय रिजर्व बैंक के माध्यम से बाजार ऋण के रूप में 16400 करोड़ रुपये, नाबार्ड की ग्रामीण अधोसंरचना विकास निधि से 934.38 करोड़ रुपये तथा एशियाई विकास बैंक/ विश्व बैंक से 394.74 करोड़ रुपये का ऋण लिया गया है. 
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page