झारखंड चुनाव 2019: एग्जिट पोल्स का दावा, किसी भी दल को नहीं मिलेगा बहुमत
रांची ( nainilive.com)- झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 को लेकर एग्जिट पोल्स आने लगे हैं. C-Voter के मुताबिक, 81 विस सीटों वाले सूबे में किसी भी दल को बहुमत नहीं मिलेगा. हालांकि, Congress और JMM का गठबंधन बढ़त लिए रहेगा. इस पोल की मानें तो Congress, JMM और RJD मिलकर कुल 35 सीटें जीत सकती हैं, जबकि बीजेपी भी 32 सीटों के साथ थोड़ा ही पीछे रहेगी.
दरअसल, इन पोल्स में विभिन्न टीवी न्यूज चैनल्स और सर्वे कंपनियां इनमें बताएंगी कि आखिर सूबे में इस बार किसकी सरकार बन सकती है. साथ ही कौन आगे रहेगा, किसको कितनी सीटें मिल सकती है और वीआईपी सीट्स पर कौन आगे रहेगा? हालांकि, इन एग्जिट पोल्स को पूरी तरह दुरुस्त नहीं माना जा सकता है.
ऐसा इसलिए, क्योंकि पूर्व में कई बार ये गलत भी साबित हो चुके हैं. इसी बीच, आज सूबे में पांचवें और अंतिम चरण के लिए मतदान जारी है. झामुमो का गढ़ माने जाने वाले संथाल क्षेत्र की 16 विधानसभा सीटों के लिए शुक्रवार को सुबह सात बजे शांतिपूर्ण ढंग से मतदान प्रारंभ हुआ था. अंतिम चरण के मतदान में 40,05,287 मतदाता 236 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. इन 16 सीटों में से सात सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए सुरक्षित हैं. वर्ष 2014 के विधानसभा चुनावों में इनमें से छह सीटें झामुमो ने और पांच भाजपा ने जीती थीं.
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.