झारखंड चुनाव: 260 दिग्गजों की इज्जत दांव पर, 20 विधायक चुनेंगे 47.25 लाख मतदाता
रांची ( nainilive.com)- झारखंड के 47 लाख से अधिक मतदाता शनिवार को 20 विधायक चुनने के लिए मतदान करेंगे. झारखंड विधानसभा चुनावों के दूसरे चरण में 260 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. कुल 260 प्रत्याशियों में 29 महिला और 73 निर्दलीय मैदान में ताल ठोक हैं. निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए 24,264 मतदानकर्मी और 42,000 से अधिक जवानों को क्षेत्रों में तैनात किया गया है. मुख्यमंत्री रघुवर दास समेत कई दिग्गजों की किस्मत इवीएम में लॉक हो जायेगी.
जमशेदपुर पूर्वी और पश्चिमी सीटों पर सबसे ज्यादा 20-20 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, तो सरायकेला में सबसे कम 7 उम्मीदवार मैदान में हैं. जमशेदपुर पूर्वी और जमशेदपुर पश्चिम सीट को छोड़कर बाकी सभी 18 सीटों पर सुबह 7 बजे से शाम 3 बजे तक वोटिंग होगी. जमशेदपुर पूर्वी और जमशेदपुर पश्चिमी सीट पर सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा.
इन सभी विधानसभा क्षेत्रों में 5 दिसंबर की शाम 5 बजे से 7 दिसंबर शाम 8 बजे तक निषेधाज्ञा लगा दी गयी है. मतदान केंद्र परिसर एवं सरकारी/मतदान कार्य में लगे पदाधिकारियों/कर्मचारियों को छोड़कर पांच या पांच से अधिक व्यक्तियों को मतदान केंद्र भवनों के 100 मीटर की परिधि में जमा होने या एक साथ चलने पर प्रतिबंध है. किसी भी परिस्थिति में मतदान केंद्र के 100 मीटर के अंदर किसी भी तरह के हथियार के साथ प्रवेश करने वाले को तुरंत गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.