त्वरित कार्यवाही : डीएम के जनता दरबार में दिव्यांगों के आधार कार्ड नहीं बनने का उठाया था मामला, डीएम सविन बंसल ने टीम को घर भेजकर तुरंत बनवाये आधार कार्ड

Share this! (ख़बर साझा करें)

हल्द्वानी (nainilive.com) – विगत शनिवार को जिलाधिकारी सविन बंसल द्वारा कैम्प कार्यालय में लगाये गये जनता दरबार में तीन दिव्यांगजनों गीता देवी, लवेंदर क्वीरा एवं चित्रांश नेगी के परिजनों ने आधार कार्ड बनाने का अनुरोध किया था जिस पर जिलाधिकारी ने त्वरित कार्यवाही करते हुए ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर विकास शर्मा को निर्देश कि वे तत्काल आधार पंजीकरण टीम को दिव्यांगों के घर ले जा कर आधार कार्ड बनाना सुनिश्चित करें।


जिलाधिकारी श्री बंसल के निर्देशों के क्रम में ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर विकास शर्मा ने आधार पंजीकरण टीम को साथ लेकर चोरगलिया निवासी दिव्यांग गीता देवी का आधार कार्ड उनके घर पर जाकर बनवाया। इसी प्रकार क्वीरा गाॅव निवासी दिव्यांग लवेंदर क्वीरा एवं चित्रांश नेगी का आधार कार्ड भी उनके घर पहुॅचकर बनवाया।

यह भी पढ़ें 👉  आयुक्त दीपक रावत ने किया निमार्णाधीन जमरानी बांध परियोजना का स्थलीय निरीक्षण


दिव्यांगो के आधार कार्ड घर पर ही बनवाये जाने पर उनके परिजनों द्वारा जिलाधिकारी श्री बंसल एवं आधार टीम का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया। गौरतलब है कि दिव्यांगो एवं बुजुर्गों की असमर्थता एवं समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए पूर्व में भी कई बार जिलाधिकारी द्वारा समय-समय पर आधार टीम भेज कर दिव्यांगजनों एवं बुजुर्ग व्यक्तियों के आधार कार्ड बनाने बनवाये गए हैं। जिलाधिकारी श्री बंसल ने आम जनता से अपील की है कि यदि उनके आस-पास कोई दिव्यांग एवं बुजुर्ग आधार केंद्र आने में असमर्थ है तो वे DM-NAI-UA@NIC.IN अथवा EDMNAINITAL@GMAIL.COM पर ई- मेल कर जिलाधिकारी को आधार कार्ड बनवाये जाने हेतु निवेदन कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त तहसील नैनीताल, हल्द्वानी, रामनगर, बेतालघाट, धारी, ओखलकाण्डा, खण्ड विकास कार्यालय कोटाबाग एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चोरगलिया, नगर पालिका भवाली एवं राजकीय इंटर कालेज कालाढूंगी रोड हल्द्वानी में जा कर भी आधार कार्ड में पंजीकरण एवं संशोधन करवा सकते हैं।

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page