नैनीताल जिले के सभी ग्रामों तथा शहरी क्षेत्र मे घर-घर जाकर किया जाए सत्यापन का कार्य, बाहर से आने वालों पर रखे कड़ी निगरानी – जिलाधिकारी सविन बंसल

Share this! (ख़बर साझा करें)

हल्द्वानी (nainilive.com ) – जनपद के सभी 8 विकास खण्डों तथा 6 शहरीय क्षेत्रों में कोरोना वायरस संक्रमण के तहत बाहर से आने वाले लोगो की निगरानी करने के लिए तथा ग्रामीण व शहरी स्तर पर कोरोना वायरस संकमण में क्या करे क्या ना करें की जानकारी देेने के लिए जिलाधिकारी सविन बंसल ने अधिकारियो की तैनाती कर दी है। उन्होने कहा है कि शहरी एव ग्रामीण क्षेत्रों के गठित समितियां आपसी समन्वय स्थापित करते हुये ग्राम स्तर तथा शहरी क्षेत्रो मे जाकर घर-घर सर्वे का कार्य करें तथा बाहर से आये प्रवासियों, व्यक्तियों को होम कोरेनटाइन मे रखते हुये उन पर कडी निगरानी रखें। संक्रमण से बचाव हेतु जनसाधारण के बीच में प्रचार प्रसार भी करें। उन्हांेने कहा कि कोरेनटाइन मे रखे गये व्यक्तियों की सूचना कन्ट्रोल रूम को भी अवश्य दे साथ ही सम्बन्धित क्षेत्र के उपजिलाधिकारी तथा पुलिस अधिकारी को भी जानकारी अवश्य दें। उन्होंने कहा कि सभी ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी, आंगनबाडी कार्यकत्री, एएनएम, आशा एवं शहरी निकायों मे कार्यरत कर्मचारियों को टीम मे नियुक्त किया जाए। उन्हांेने कहा कि क्षेत्रीय कर्मचारियों को कोरोना वायरस संक्रमण बचाव हेतु प्रशिक्षित भी किया जाए। उन्हांेने कहा कि जनपद के तोक, मजरों, राजस्व ग्रामों, ग्राम पंचायतों तथा शहरी क्षेत्र मे घर-घर जाकर सत्यापन का कार्य अवश्य किया जाए।
जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी ने बताया है कि विकास खण्ड बेतालघाट में खण्ड विकास अधिकारी राजेन्द्र राम,सीडीपीओ बीना रावत तथा प्रभारी चिकित्साधिकारी डा0 सतीश चन्द्र पंत, विकास खण्ड भीमताल के लिए खण्ड विकास अधिकारी दिनेश सिह दिगारी, सीडीपीओ कमला कोरंगा, प्रभारी चिकित्साधिकारी डा0 एनसी तिवारी, विकास खण्ड धारी के लिए खण्ड विकास अधिकारी तारा हयांकी, सीडीपीओ रोहणी गब्र्याल तथा प्रभारी चिकित्साधिकारी डा0 हिमाशुं काण्डपाल को दायित्व दिया गया है। इसी प्रकार विकास खण्ड हल्द्वानी का दायित्व खण्ड विकास अधिकारी डा0 निर्मला जोशी, सीडीपीओ चम्पा कोठारी, प्रभारी चिकित्साधिकारी डा0 हरीश पाण्डे, विकास खण्ड कोटाबाग का दायित्व खण्ड विकास अधिकारी जीवन राम आर्य,सीडीपीओ भाग्यवन्ती पाण्डे तथा प्रभारी चिकित्साधिकारी डा0 देवेश चैहान को दिया गया है। उन्होेंने बताया कि जिले के दूरस्थ विकास खण्ड ओखलकांडा का दायित्व खण्ड विकास अधिकारी रमेश चन्द्र भटट, सीडीपीओ रेनु यादव, प्रभारी चिकित्साधिकारी डा0 एसपी सिह को सौपा गया है। इसी प्रकार विकास खण्ड रामगढ का दायित्व खण्ड विकास अधिकारी सुश्री चन्दा राज, सीडीपीओ शीला रौतेला, प्रभारी चिकित्साधिकारी डा0 गौरव काण्डपाल को तथा विकास खण्ड रामनगर का दायित्व खण्ड विकास अधिकारी नारायण दत्त भट्ट, सीडीपीओ मीरा बोरा, प्रभारी चिकित्साधिकारी डा0 दिनेश कोहली को दिया गया है।
जिला विकास अधिकारी ने बताया कि शहरी क्षेत्र हल्द्वानी का दायित्व नगर आयुक्त चन्द्र सिह मर्तोलिया, सीडीपीओ रेनु मर्तोलिया, प्रभारी चिकित्साधिकारी डा0 अजय शर्मा, भीमताल शहरीय क्षेत्र का दायित्व अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत विजय विष्ट, सीडीपीओ कमला कोरंगा, प्रभारी चिकित्साधिकारी डा0 एनसी तिवारी को दिया गया है। शहरीय क्षेत्र नैनीताल का दायित्व अधिशासी अधिकारी नगर पालिका अशोक कुमार वर्मा, प्रभारी चिकित्साधिकारी डा0 बीके पुनेरा,सीडीपीओ कमला कोरंगा,शहरीय क्षेत्र भवाली का दायित्व अधिशासी अधिकारी नगर पालिका ईश्वर सिह रावत,सीडीपीओ कमला कोरंगा,प्रभारी चिकित्साधिकारी जेसी जोशी को दिया गया है। इसी प्रकार शहरीय क्षेत्र लालकुआं का दायित्व अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत राजू नबियाल, प्रभारी चिकित्साधिकारी डा0सीमा आर्या,डा0 जाने आलम, डा0 लव पाण्डे तथा सीडीपीओ रेनु मर्तोलिया को दिया गया है। उन्होने बताया कि शहरी क्षेत्र कालाढूगी का दायित्व अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत प्रतिभा कोहली,सीडीपीओ भाग्यवती पाण्डे, प्रभारी चिकित्साधिकारी डा0 अमित मिश्रा तथा शहरीय क्षेत्र रामनगर की कमान अधिशासी अधिकारी नगर पालिका भरत त्रिपाठी,प्रभारी चिकित्साधिकारी डा0 मुन्नी पुनियानी,सीडीपीओ मीरा बोरा को सौपी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  जिला बार संघ नैनीताल अध्यक्ष मनीष जोशी का बड़ा बयान -जन भावनाओ और संघर्षो से बना है राज्य, हर किसी को करना चाहिए सम्मान -
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page