पेंशन संशोधन प्रकरणों का निस्तारण समय से नहीं होने पर रोष
नैनीताल सेवानिवृत्त राजकीय पेंशनर्स कल्याण एसोसिएशन ने बैठक की। इस दौरान विभिन्न बिंदुओं पर विचार विमर्श कर निर्णय लिए गए। बैठक में आगामी 14 नवंबर को प्रस्तावित वार्षिक अधिवेशन की तैयारियों को लेकर भी मंथन किया गया।रविवार को नगर पालिका सभागार में आयोजित बैठक में बुजुर्ग सेवा निवृत्त कार्मिकों ने विचार रखे। उन्होंने कहा पेंशन संशोधन प्रकरणों का निस्तारण कार्य बेहद धीमी गति से किया जा रहा है। अब तक सिर्फ दस प्रकरण निस्तारित किए जा सके हैं। इसको लेकर सदस्यों ने रोष व्यक्त किया। बैठक में संगठन के वार्षिक अधिवेशन को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर सदस्यों ने विचार विमर्श किया। तय किया गया 14 नवंबर को होने वाले कार्यक्रम में 80 वर्ष की आयु पूरी कर चुके 10 सदस्यों को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम के अंत में संगठन के सदस्यों ने डीआईजी कुमाऊं मंडल जगतराम जोशी की ओर से वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण तथा सहायता के लिए किए जा रहे कार्यक्रमों को लेकर आभार व्यक्त किया। यहां अध्यक्ष गौरा देवी देव, डीडी जोशी, एनसी साह, गंगाराम आर्य, आनंद राम, होशियार सिंह मेहरा, नवीन चंद्र कफल्टिया, मुन्नी थापा, चंद्रकांता खोलिया आदि रहे।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.