महाराष्ट्र में सरकार गठन के बाद संजय राउत बोले, अजित पवार ने अंधेरे में डाका डाला
नई दिल्ली ( nainilive.com)- महाराष्ट्र में बीजेपी और एनसीपी की सरकार गठन होने के बाद पहली बार शिवेसना ने भाजपा और अजित पवार पर तीखा हमला बोला है. शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने भाजपा पर राजभवन की शक्तियों का खुलकर दुरुपयोग करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि अजित पवार ने रात के अंधेरे में डाका डाला.
संजय राउत ने बताया कि आखिरी वक्त तक अजित पवार हमारे साथ थे. कल रात बैठक में वह हमारे साथ थे, लेकिन वह नजर से नजर से नहीं मिला रहे थे. वकील से बात करने के बहाने वह बैठक से बाहर निकल गए. अजित पवार ने अंधेरे में डाका डाला है. उन्होंने कहा कि अंधेरे में पाप होता है, अंधेरे में चोरी होती है, डाका डाला जाता है. अजित पवार और उनके विधायकों ने छत्रपति शिवाजी का अपमान किया है. असंवैधानिक तरीके से सरकार बनाई गई है.
पवार बोले अजित पवार ने पार्टी तोड़ दी
संजय राउत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अजित पवार को ईडी की जांच का डर था. राउत ने कहा कि अजित पवार ने शरद पवार को धोखा दिया है. राउत ने बताया कि आज शनिवार 23 नवम्बर की सुबह दो बार उद्धव ठाकरे से शरद पवार की बात हुई थी, लेकिन अजित पवार ने धोखा दिया है. वहीं सियासी घमासान के बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने कहा कि ये फैसला पार्टी का नहीं है और अजित पवार का निजी फैसला है. अजित ने पार्टी तोड़ दी है. गौरतलब है कि शनिवार सुबह भाजपा ने एनसीपी नेता अजित पवार के साथ मिलकर सरकार गठित कर ली. राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने देवेंद्र फडणवीस को सीएम शपथ दिलाई. वहीं, अजित पवार को डिप्टी सीएम पद की की शपथ ली.
शिवसेना-एनसीपी और कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनाने की थी तैयारी
गौरतलब है कि खबर थी कि शिवसेना-एनसीपी और कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनाएगी. न्यूनतम साझा कार्यक्रम के तहत तीनों दल गठबंधन की सरकार बनाने की तैयारी में थे. सरकार बनने के बाद शिवसेना के मुख्यमंत्री होंगे. वहीं दो डिप्टी सीएम भी बनाया जाएगा, लेकिन भाजपा और एनसीपी ने सरकार बनाकर सभी को चौंका दिया.
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.