मोबाइल इंटरनेट और कॉलिंग सेवा 3 दिसंबर से हो जाएगी महंगी

Share this! (ख़बर साझा करें)

नई दिल्ली (nainilive.com)- मोबाइल से आपको कॉल करने के साथ-साथ इंटरनेट का इस्तेमाल करना तीन दिसंबर से महंगा हो जाएगा. रविवार को वोडाफोन आइडिया और एयरटेल ने अपने टैरिफ प्लान के दाम 42 प्रतिशत तक बढ़ाने घोषणा की. कंपनियां चार साल में पहली बार दरें बढ़ा रही हैं. खबर है कि रिलायंस जियो (Jio) भी कॉल दरें 40 फीसदी तक महंगी कर देगी.

एयरटेल के नए प्लान के अनुसार, शुल्क में 50 पैसे प्रति दिन से लेकर 2.85 रुपये प्रति दिन तक की वृद्धि की गई है. इनके साथ डेटा एवं कॉलिंग के लाभ की पेशकश की गई है. वहीं, वोडा-आइडिया ने अनलिमिटेड मोबाइल एवं डेटा की पेशकश करने वाले प्लान की दरें बढ़ाई है तथा कुछ नए प्लान की भी पेशकश की है. कंपनी ने सर्वाधिक 41.2 प्रतिशत की वृद्धि सालाना प्लान में की है. अब इसकी दर 1,699 रुपये से बढ़कर 2,399 रुपये हो जाएगी. रोजाना डेढ़ जीबी डेटा की पेशकश के साथ 84 दिन की वैधता वाले प्लान की दर वर्तमान 458 रुपये से 31 प्रतिशत बढ़कर 599 रुपये हो जाएगी. इसी तरह 199 रुपये वाला प्लान अब 249 रुपये का हो जाएगा. कंपनियां इस फैसले पर बाजार की प्रतिक्रिया देखने के बाद इनमें संशोधन या नए प्लान की पेशकश कर सकती है.

19 रुपये में शुरुआती प्लान

एयरटेल और वोडा-आइडिया ने 19 रुपये में शुरुआती प्लान पेश किया है. इस प्लान की वैधता दो दिन होगी. इसमें असिमित कॉल, 100 एसएमएस और 150 एमबी डाटा मिलेगा

49 रुपये में कॉम्बो वाउचर

वोडा-आइडिया ने अपने असिमित प्लान को खत्म करते हुए उपभोक्ताओं को 49 रुपये और 79 रुपये के दो कॉम्बो वाउचर पेश किया है. 49 रुपये के प्लान में 38 रुपये का टॉक टाइम, 100एमबी डाटा मिलेगा. कॉल के लिए कंपनी अब प्रति सेकंड 2.5 पैसे लेगी. वहीं, 79 रुपये वाले प्लान में 200एमबी डाटा के साथ 64 रुपये का टॉक टाइम मिलेगा. इस प्लान के उपभोक्ता को कॉल करने के लिए प्रति सेकंड 1 पैसा देना होगा. दोनों प्लान में 28 दिन की वैधता मिलेगी

कंपनियों को भारी घाटा

वोडाफोन-आइडिया को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 50,922 करोड़ रुपये का एकीकृत घाटा हुआ. किसी भारतीय कंपनी का एक तिमाही में यह अब तक का सबसे बड़ा नुकसान था. वहीं, एयरटेल को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 23,045 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया. विशेषज्ञों का कहना है कि कंपनियों को अपने घाटे की भरपाई करने के लिए कॉल दरें बढ़ाने के अलावा दूसरा कोई विकल्प नहीं है.

नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page