राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने आज पुनः बढाए सेवा एवं मदद को हाथ

Share this! (ख़बर साझा करें)

नैनीताल ( nainilive.com)- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ उत्तराखण्ड नगर कार्यवाह नैनीताल व हाई कोर्ट अधिवक्ता सुयश पंत के नेतृत्व में अधिवक्ता तपन सिंह, भारत मेहरा, अंचल पंत, भास्कर आर्य एवं विश्वकेतु वैद्य आदि के प्रयास से जुबली हॉल कॉम्पाउंड, शेरवानी, बेवर्ली , हरिनगर, बिरला चुंगी तथा वेलड्राप कंपाउंड (पोस्ट ऑफिस) नैनीताल,उत्तराखंड में 20 परिवारों को आटा ,चीनी, दाल,तेल, चायपत्ती, नमक, मसाले व साबुन देकर मदद की।
सभी ला़ॅक डाउन के कारण नैनीताल में फँसे तथा धनाभाव के कारण भोजन की किल्लत से परेशान व विवश परिवार हैं।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की प्रेरणा से स्वयंसेवकों द्वारा नैनीताल नगर में दिनांक 26/03/20 को 5 परिवारों की, दिनांक 27/03/20 को 10 परिवारों की तथा दिनांक 28/03/20 को 20 परिवारों की सहायता की गई
आरएसएस द्वारा बताया गया कि जब तक लॉक डाउन की स्तिथि बनी है तब तक ऐसे ही निरंतर प्रयासरत रहेंगे।

Ad
यह भी पढ़ें 👉  आयुक्त दीपक रावत के हल्द्वानी नगर के स्थलीय निरीक्षण में निकली खामियां , जताई गहरी नाराजगी
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page