रेप से जुड़े मामलों में जांच 2 महीने में पूरी होनी चाहिए: रविशंकर प्रसाद

Share this! (ख़बर साझा करें)

नई दिल्‍ली ( nainilive.com)- देश में हैदराबाद और उन्नाव रेप और मर्डर को लेकर जहां लोगों में आक्रोश व्याप्त है, वहीं नेता सियासत कर रहे हैं. मोदी सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बड़ा फैसला किया है. सरकार का कहना है कि देशभर में महिलाओं से जुड़े अपराध के मामलों को तेजी से निपटाने के लिए व्यवस्था बनाना बेहद जरूरी है. रेप से जुड़े मामलों में जांच 2 महीने में पूरी होनी चाहिए.

कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने शनिवार को कहा कि देश में महिलाओं से जुड़े अपराध के मामलों में तेजी से समाधान के लिए व्यवस्था बनाना बेहद जरूरी है. उन्होंने कहा कि देशभर में 1023 नए फास्ट ट्रैक कोर्ट के गठन का प्रस्ताव दिया गया है. इनमें से 400 पर आम सहमति बन गई है और 160 से ज्यादा पहले ही शुरू हो चुके हैं. साथ ही 704 फास्ट ट्रैक कोर्ट पाइप लाइन में हैं.

नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page