लॉकडाउन का पालन न करने पर लखनऊ पुलिस ने दर्ज किए 56 मुकदमे

Share this! (ख़बर साझा करें)

लखनऊ ( nainilive.com)- लॉक डाउन का पालन न करने वालों पर लखनऊ पुलिस ने सख्‍त कदम उठाये हैं। लॉकडाउन का पालन न करने पर लखनऊ पुलिस ने 56 मुकदमे दर्ज किए हैं। इनमें सबसे ज्‍यादा मुकदमे सरोजनी नगर सर्किल में दर्ज हुए हैं। इन सभी के खिलाफ धारा 144 के उल्लंघन के साथ, आईपीसी की धारा 188 और एपेडमिक एक्ट में भी कार्रवाई की जाएगी।
मिली जानकारी के अनुसार लापरवाही करने पर कृष्णानगर में 9, सरोजनीनगर 6, बंथरा 5, हजरतगंज 2, हुसैनगंज 2, गौतम पल्ली 1, आलमबाग 3, मानक नगर में 2 मुकदमे दर्ज किये गये हैं। ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन ने यह फैसला किया है।
आपको बता दें कि लॉक डाउन के बावजूद सड़कों पर बेवजह निकल रहे हैं। ऐसे ही लोगों पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। एफआईआर दर्ज करने के साथ-साथ ट्रैफिक पुलिस भी बेवजह घूमने वालों का सख्ती से चालान कर रही है।

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page