शोक समाचार : बाबा नीब करोरी महाराज के अनन्य भक्त के के साह नहीं रहे

Share this! (ख़बर साझा करें)

नैनीताल ( nainilive.com ) – बाबा नीब करोरी महाराज के अनन्य भक्त कृष्ण कुमार साह ( के के साह) नहीं रहे। अभी कुछ घंटे पूर्व सायं ६.३० पर उनका नैनीताल स्थित आवास में निधन हो गया। वह पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे। कृष्ण कुमार साह जी बाबा नीब करोरी के अनन्य भक्त थे और प्यार से सभी लोग उन्हें के के दाज्यू के नाम से पुकारते थे. अपने अत्यंत मृदुल और शांत स्वभाव से वह सभी लोगों में अत्यंत लोकप्रिय थे. वर्ष २०१६ में उनके द्वारा लिखी पुस्तक Deva Bhumi: The Abode of the Gods in India उनके आध्यात्मिक अनुभवों और सिद्ध पुरुषों के साथ उनके अनुभव को प्रकट करती है। अभी हाल ही में बाबा रामदास की मृत्यु के समाचार से भी वह काफी दुखी थे। यह के के दाज्यू ही थे , जिन्होंने रामदास बाबा को उनकी प्रथम मुलाकात में एक अनुवादक के तौर पर परिचय कराया था.

हम सभी nainilive.com परिवार की ओर से सिद्ध एवं पुण्य आत्मा के के दाज्यू को अपनी विनम्र श्रद्धांजलि प्रदान करते है. प्रभु दिव्य आत्मा को श्री चरणों में स्थान प्रदान करे.

नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page