संजय राउत सुबह ट्वीट करते रहे उधर फडणवीस ने सीएम पद की ले ली शपथ
नई दिल्ली ( nainilive.com)- महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा उलट फेर हुआ है. महाराष्ट्र में बीजेपी ने एनसीपी नेता अजित पवार के साथ मिलकर सरकार का गठन कर लिया है. इस पूरे राजनीतिक उलटफेर की खास बात ये रही कि कांग्रेस और शिवसेना को इसकी भनक तक नहीं लगी. बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस जब सीएम पद की शपथ ले रहे थे उससे पहले शिवसेना को पूरी तरह से आत्मविश्वास था कि वह एनसीपी और कांग्रेस के साथ सरकार बनाएगी और उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री होंगे.
संजय राउत ने सुबह 7 बजकर 02 मिनट पर ट्वीट किया था कि जिस जिस पर ये जग हंसा है, उसी ने इतिहास रचा है.. 22 नवंबर तक जिस तरह का माहौल बन रहा था उससे उद्ध ठाकरे का महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनना तय था. हर किसी को यही लग रहा था कि शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस मिलकर सरकार बना लेगी.
हालांकि देवेंद्र फडणवीस के सीएम बनने के बाद संजय राउत ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा पाप के सौदागर. इससे पहले भी शिवसेना नेता संजय राउत महाराष्ट्र की बदली सियासत पर तंज कसते रहे हैं. 22 नवंबर में संजय राउत ने ट्वीट करते हुए कहा था कि कभी-कभी कुछ रिश्तों से बाहर आ जाना ही अच्छा होता है. अहंकार के लिए नहीं स्वाभिमान के लिए.
इससे पहले उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था कि हम बुरे ही ठीक हैं, जब अच्छे थे तब कौन सा मेडल मिल गया था..!! उन्होंने कहा था कि अगर जिंदगी में कुछ पाना हो, तो तरीके बदलो इरादे नहीं…! जय महाराष्ट्र
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.