सबरीमला में महिलाओं के प्रवेश के खिलाफ आंदोलनरत संगठन ने कहा: मंदिर खुलने पर कड़ी सतर्कता बरतेंगे

Share this! (ख़बर साझा करें)

नयी दिल्ली ( nainilive.com)-सबरीमला मंदिर के कपाट खोले जाने से एक दिन पहले सोमवार को एक संगठन ने कहा कि किसी भी प्रकार से धार्मिक भावना आहत न हो यह सुनिश्चित करने के लिए वह मंदिर और उसके आसपास कड़ी चौकसी बरतेगा. केरल में स्थित प्रसिद्ध सरबीमला मंदिर को मकरविलक्कू उत्सव के लिए मंगलवार को खोला जाएगा. अखिल भारतीय सबरीमला कार्य परिषद (एआईएसएसी) मंदिर में सभी आयु वर्ग की महिलाओं को प्रवेश की अनुमति के खिलाफ आंदोलनरत है.

एआईएसएसी ने सोमवार को इस बात पर राहत जताई कि हाल में (27 दिसंबर को) सम्पन्न हुए मंडलम उत्सव में भगवान अयप्पा के मंदिर में रजस्वला (10 वर्ष से 50 वर्ष) आयुवर्ग की किसी महिला ने प्रवेश नहीं किया. एआईएसएसी के महासचिव एस जे आर कुमार ने कहा कि परिषद को उम्मीद है कि उस मंदिर की पवित्रता, परम्पराओं, अनुष्ठानों और रस्मों की हर कीमत पर रक्षा की जाएगी जहां प्रतिष्ठापित भगवान एक ब्रह्मचारी योगी है. कुमार ने कोच्चि से फोन पर कहा, हम यह सुनिश्चित करने के लिए मंदिर परिसर में और इसके आस पास सतर्कता बरतना जारी रखेंगे कि तीर्थयात्रियों की भावनाएं एवं धार्मिक आस्थाएं किसी भी प्रकार आहत नहीं हों.

उन्होंने प्रधान न्यायाधीश एस ए बोबडे की पांच दिसंबर की इस टिप्पणी पर खुशी जताई कि सभी आयुवर्ग की महिलाओं को मंदिर में प्रवेश की अनुमति देने के संबंध में 2018 में दिया गया उच्चतम न्यायालय का फैसला अंतिम शब्द नहीं है और मामले को वृहद पीठ को सौंपा गया है. कुमार ने कहा, मंदिर की पवित्रता की सुरक्षा के लिए कई श्रद्धालुओं ने सभी आयुवर्ग की महिलाओं के प्रवेश को अनुमति देने के खिलाफ पिछले साल और इस साल विरोध प्रदर्शन किए.

इस प्रकार के करीब 65,000 अयप्पा भक्तों के खिलाफ केरल की विभिन्न अदालतों में आपराधिक मामले चल रहे हैं. उन्होंने कहा, हम यह सुनिश्चित करने के लिए उच्चतम न्यायालय में अपनी कानूनी लड़ाई जारी रखेंगे कि भगवान अयप्पा का ध्यान भंग नहीं हों. कुमार ने कहा, यह कोई छोटा मामला नहीं है. इससे दुनिया भर में करोड़ों अयप्पा श्रद्धालुओं की भावनाएं जुड़ी हैं.

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page