सभी विभाग समन्वय स्थापित करते हुये कोरोना महामारी से लड़ना सुनिश्चित करें- जिलाधिकारी सविन बंसल

Share this! (ख़बर साझा करें)

हल्द्वानी (nainilive.com)- कोरोना वायरस संक्रमण एक अन्तर्राष्ट्रीय जनस्वास्थ्य समस्या के रूप में परिलक्षित हो रहा है। कोरोना के संक्रमण पर पूर्ण नियंत्रण करने हेतु जिलाधिकारी सविन बंसल ने डा0 सुशीला तिवारी चिकित्सालय में चिकित्सकों व अधिकारियों की बैठक ली। जिलाधिकारी श्री बंसल ने कहा कि कोरोना वायरस के संकमण को रोके जाने हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रभावी प्रयास किये जा रहे हैै। उन्होने कहा सरकार ने कोरोना कोविट-19 को आपदा घोषित कर दिया गया है इसलिए सभी विभाग समन्वय स्थापित करते हुये इस महामारी से लडना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी श्री बंसल ने हल्द्वानी एसटीएच व बेस चिकित्सालय में कोरोना के मरीजो के जांच उपचार हेतु बनाये गये आईसोलेशन वार्ड, कोरान्टाइन वार्डो का निरीक्षण किया। निरीक्षण दौरान उन्होने प्रधानाचार्य एवं एमएस एसटीएच को पीपीई किट, एन-95 मास्क, वेंटिलेटर के साथ ही अन्य उपकरण दवायें खरीदने के निर्देश दिये। जिस पर डा0 अरूण जोशी ने बताया कि सभी मांग शासन को भेज दी गई है। उन्होने पीएमएस बेस चिकित्सालय को निर्देश दिये कि वे पीपीई किट, 400 थ्री लेयर मास्क, 4 वेंटीलेटर, 4 निमोलाइजर शीघ्र खरीदने के साथ ही जांच हेतु दो लैब टैक्नीशियन व 4 लैब असिस्टैंट रखने की स्वीकृति दी। इसी तरह रामनगर चिकित्सालय हेतु 01 वेंटीलेटर व 02 निमोलाइजर खरीदने के निर्देश दिये। मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 भारती राणा ने बताया कि जनपद के मुख्य चिकित्सालयों जैसे सुशीला तिवारी में 40 बैड,बेस चिकित्सालय में 20, रामनगर चिकित्सालय में 20 व बीडी पाण्डे नैनीताल मे 20बैड आईसोलेशन वार्ड बनाते हुये कुल 100 बैड लगाये गये है। जबकि मोतीनगर में व प्रसार प्रशिक्षण केन्द्र बागजाला में कोरोना से संक्रमित रोगियों के आईसोलेशन हेतु 100-100 बैडों की व्यवस्था की गई है साथ ही स्टाॅफ को प्रशिक्षित कर तैनाती कर दी गई हैै।


कोरोना महामारी के संक्रमण को नियंत्रित करने हेतु जिलाधिकारी श्री बंसल ने नोडल अधिकारियों की तैनाती कर दी गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को नोडल अधिकारी सुरक्षा,अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) को परगना हल्द्वानी, नैनीताल में संक्रमण रोके जाने हेतु समय-समय पर शासन स्तर एवं जिला स्तर से प्राप्त दिशा निर्देशों के नोडल अधिकारी एवं सम्बन्धितों को अवगत कराने के साथ वांछित सुविधायें उपलब्ध कराने हेतु समन्वय अधिकारी, अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व को परगना रामनगर, कालाढूगी, कोश्याकुटौली व धारी के समन्वय अधिकारी नियुक्त किया है। इसी तरह मुख्य चिकित्साधिकारी को नोडल अधिकारी स्वास्थ्य बनाया गया है जो चिकित्सालयों में कार्यरत चिकित्सक के अतिरिक्त अन्य चिकित्सकीय कार्यो को कोरोना वायरस के सम्बन्ध में वैज्ञानिक एवं चिकित्सकीय रूप मे जागरूक एवं अवगत करायेंगे साथ ही कोरान्टाइन एवं आईसोलेशन सेन्टर मानको के अनुसार स्थापित करायेंगे तथा केन्द्रों मे चिकित्सको की टीम मय आवश्यक उपकरण औषधि की उपलब्धता के साथ ही सुचारू लैब,हैण्ड सेनेटाइजर, मास्क, ग्लब्स एवं अन्य चिकित्सकीय सुविधायें, चिकित्सालय मे स्वच्छता, जनजागरूकता, संदिग्ध मरीजो को लाने ले जाने के लिए पृथक से एम्बुलैंस व्यवस्था,संक्रमित व्यक्ति पाये जाने पर शासन द्वारा निर्धारित मानकों को अनुपालन सुनिश्चित करेंगे साथ ही प्रतिदिन जनपद का स्वास्थ्य बुलेटिन स्वयं अथवा सूचना अधिकारी के माध्यम से जारी करना सुनिश्चित करेंगे।
कोरोना आपदा के दौरान जिला पूर्ति अधिकारी जनपद मे खाद्यान कालाबाजारी, अवैध भण्डारण,वस्तुओं का मूल्य नियंत्रण,आपातकालीन खाद्यान भण्डारण करना सुनिश्चित करेंगे, साथ ही इस आपदा दौरान आरटीओ से समन्वय कर वाहनों का अधिग्रहण व ईधन की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। सिटी मजिस्टेट हल्द्वानी मे आईएमए से वार्ता कर एम्बुलैंस व्यवस्था के साथ ही आपदा दौरान निजी चिकित्सालय व होटल अधिग्रहण करना सुनिश्चित करेंगे। नगर आयुक्त सफाई व्यवस्था के साथ ही कोरान्टाइन व आईसोलेनशन सेन्टरो के आसपास नियमित स्पे्र के साथ ही निकायोें के अन्तर्गत नालियो, शौचालयों मे विशेष स्वच्छता अभियान चलायेंगे एवं जनजागरूकता हेतु प्रचार प्रसार करना सुनिश्चित करेंगे। अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देशोें का ग्रामीण क्षेत्रों मे अनुपालन करायेंगे, साथ ही सार्वजनकि कार्यालय परिसरों स्थलों, सीढीयों, रेलिंग आदि मे स्पे्र करना सुनिश्चित करेंगे। अधीक्षण अभियन्ता जल संस्थान निर्वाद स्वच्छ पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करेंगे। पर्यटन अधिकारी जनपद में पर्यटको का प्रवेश प्रतिबंधित करेंगे, अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा जनपद के रैस्टोरेंट व मांस की दुकानों में स्वच्छता हाइजनिंग सुनिश्चित करायेेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल- स्नो व्यू वार्ड 5 के सभासद प्रत्याशी प्रकाश पाण्डेय को मिल रहा है बड़े, बुजुर्ग व महिलाओं के साथ युवाओं का भरपूर समर्थन


जिलाधिकारी श्री बंसल ने सभी अधिकारियों को कोरोना आपदा दौरान समन्वय स्थापित करते हुये सौपे गये कार्य दायित्वों का गम्भीरता से निर्वहन करने के निर्देश दिये।
निरीक्षण व बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी केएस टोलिया, श्रमायुक्त/नोडल दीप्ति सिह,सिटी मजिस्टेट प्रत्यूष सिह,नगर आयुक्त सीएस मर्तोलिया, उपजिलाधिकारी विवेक राय,अपर पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 भारती राणा, प्राचार्य एसटीएस डा0 सीपी भैसोडा,अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 रश्मि पंत,डा0 टीके टम्टा, डा0 बलबीर सिह,पीएमएस डा0 हरीश लाल, एमएस डा0 अरूण जोशी,सीएमएस डा0 बीडी जोशी, डा0 पंचपाल,मुख्य शिक्षाधिकारी केके गुप्ता, जिला पूर्ति अधिकारी मनोज बर्मन, एआरटीओ गुरदेव सिह,विमल पाण्डे आदि मौजूद थे।

नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page